राज्य सरकार के वादा खिलाफी को लेकर भाजपा ने किया धरना प्रदर्शन
भिलाई। भिलाई जनता पार्टी जिला भिलाई द्वारा पावर हाउस चौक पर वर्तमान कांग्रेस सरकार के वादा खिलाफी को लेकर शनिवार को दोपहर 12 बजे से 5 बजे तक धरना प्रदर्शन किया। जिसमे प्रमुख रूप से बिजली बिल हाफ नही होने, किसानों का पूर्ण कर्ज माफी न होना, शराबबंदी का न होना, बेरोजगारी भत्ता न मिलना, चिटफंड कंपनी का पैसा वापस नही देना, स्वसहायता समूह की ऋण मुक्ति नही होना, पेंशन में वृध्दि का नही होना, शिक्षाकर्मियो का नियमिति करण न होना, महिला सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध नही, पूरे प्रदेश में अराजकता की स्तिथि निर्मित होना, बढ़ते अपराध, पूरे प्रदेश में विकास कार्य का ठप होना आदि मुद्दों पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। प्रर्दशन में मुख्य रूप से वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन, भिलाई चरोदा महापौर चंद्रकांता मांडले, भिलाई भाजपा जिलाध्यक्ष सावला राम डाहरे, बृजेश विजपुरिया, प्रभुनाथ मिश्रा, पूर्व महापौर निर्मला यादव, पुरुषोत्तम देवांगन, खिलावन साहू, गोपाल बिष्ठ, भोला साहू, कन्हैया लाल सोनी, बी सुग्रीव, फिरोज फारुखी, राधेश्याम वर्मा, मारकंडे तिवारी, विनीत वाजपेयी, अवधेश चौहान, दिलीप पटेल, चंदन सिंह भौदौरिया, नितेश मिश्रा,फणीन्द्र पाण्डेय, आशा यादव, राकेश प्रसाद, मिथलेश यादव, रामवृक्ष, मंजूषा साहू, कीर्ति नायक सहित बड़ी संख्या में भाजपा के महिला व पुरुष कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।