रोजगार दो या फाँसी दो
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/06/rojgar-2.jpeg)
सतना जिला युवा कांग्रेस के आह्वान पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में
पूर्व प्रदेश सचिव विक्रांत त्रिपाठी(विक्की) की व जिला अध्यक्ष मशहूद अहमद शेरू अगुआई में महँगाई भ्रष्टाचार व बेरोजगारी को लेकर रोजगार दो फाँसी दो आत्महत्या प्रदर्शन किया गया व जिले भर में बेरोजगारी के खिलाफ हाथ मे फाँसी का फंदा लेकर युवाओ को जगाने का काम कर प्रतिकात्मकआंदोलन की शुरुआत करते हुए हुँकार भारी।।जिसमे प्रमुख रूप से पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया प्रदर्शन में शिरकत कर युवाओ का हौसला बढ़ाया और कहा की राज्य सरकार दयारा बेरोजगारी व गरीबी मिटाने की बाते हवा हवाई साबित हुई 2 करोड़ युवाओ को रोजगार दिलाने का दम भरने वाली केंद्र सरकार अपने वादों से पूरी तरह मुकर चुकी है देश व प्रदेश के साथ करोड़ो की संख्या में युवा डिग्री गले मे लटकाये घूम रहे है। 2014 के बाद युवाओ ने अच्छे दिन का सपना छोड़ दिया खाने के तेल के दाम इस कदर बड़े की पकोड़ा तलने के लाईक भी नही बचे डीजल-पेट्रोल के दामो ने शतक पार करते हुए महँगाई बढ़ाने के लिए बराबर बैटिंग कर रहे है डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामो से परिवहन व्यवसाय पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है सरकार को इनके लिए राहत पैकेज देना चाहिए ट्रक व बसों के परमिट व टैक्स को पूरी तरह माफ करना चाहिए।विक्रांत त्रिपाठी(विक्की) ने कहा की आज बेरोजगारी में दर दर भटक रहा है रामपुर में रोजगार के सब से जादा अवसर होने के वावजूद रामपुर का युवा बेरोजगारी का डंश भोग रहा है जिस छेत्र की माटी से देश भर में सीमेंट जा रही है आज वही का युवा रोजगार के लिए तड़फ रहा है बेरोजगारी के चलते वहाँ का युवा नशे में लिप्त हो चुका है उसके पास आत्महत्या ही आखरी चारा बचा है।।जिला अध्यक्ष मशहूद अहमद शेरू ने प्रदर्शन के दौरान बोला की केंद्र सरकार की नीतियों के कारण देश मे भय भूख और भ्रष्टाचार को बढ़ाबा मिल रहा है व्यापारी टैक्स की मार से परेशान है।डीजल-पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे है फिर भी गूँगी बाहरी अंधी सरकार को कोई फर्क नही पड़ रहा।कार्यक्रम में युवाओ प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष राजाराम त्रिपाठी,जिला अध्यक्ष दिलीप मिश्रा,शहर अध्यक्ष मकसूद अहमद महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष उर्मिला त्रिपाठी,पीसीसी सदस्य रवींद्र सेठी,मनीष तिवारी,प्रवक्ता अतुल सिंह कार्यकारी अध्यक्ष राजभान सिंह,ने संबोधित किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से-लोकसभा महासचिव दीपक चतुर्वेदी,अमरदीप शर्मा(अंशु),मो.उवैस,मो.कैफ़ीछात्र नेता देवर्षि पांडेय,ऋषभ निगम,सचिन गर्ग,मनीष टेकवानी,रेहान खान,वासु तिवारी,वशीम खान,मम्मू उर्मलिया,नमन गुप्ता,हर्षित,ऋषभ,सुदीप सिंह,शिव अग्निहोत्री,अनुज तिवारी,शैंकी काश्यप, माजूद रहे।।