Police Commissioner Decision: थानों में लापरवाही नहीं चलेगी! अब हर दिन छापा और सीधा संवाद, राजधानी के पुलिस कमिश्नर का चौंकाने वाला फैसला


भोपाल: Police Commissioner Decision: राजधानी में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने तथा थानों की कार्यप्रणाली में कसावट लाने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर ने नया अभियान शुरू किया है। अब हर दिन भोपाल के किसी न किसी थाने का औचक निरीक्षण किया जाएगा। इसके साथ ही हर सप्ताह एक दिन जनता से संवाद कर उनकी समस्याएं सीधे सुनी जाएंगी।
Police Commissioner Decision: पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट किया है कि यह पहल अपराधों पर नियंत्रण और पुलिसिंग को और अधिक जवाबदेह बनाने की दिशा में उठाया गया कदम है। निरीक्षण के दौरान थानों में दर्ज मामलों की स्थिति, विवेचना की प्रगति, साफ-सफाई, स्टाफ की उपस्थिति और जनता के प्रति व्यवहार की भी जांच की जाएगी।
Police Commissioner Decision: सप्ताह में एक दिन जनता से संवाद का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय नागरिक अपनी समस्याएं, शिकायतें और सुझाव सीधे पुलिस कमिश्नर के समक्ष रख सकेंगे। यह संवाद कार्यक्रम थानों या चिन्हित स्थलों पर आयोजित होगा।



