खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

महापौर बाकलीवाल ने जलकार्य विभाग की बैठक लिए गए महत्वपूर्ण फैसले

गिरधारी नगर और आदित्य नगर के लोगों को मिलेगा पीने के लिए पर्याप्त पानी, नई टंकी से जल्द होगी पानी सप्लाई, महापौर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

 

दुर्ग/ निगम महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज जलकार्य विभाग कक्ष में पीडीएमसी और अमृत मिशन और निगम अधिकारियों शहर में पेयजल व्यवस्था लाने आने वाली परेशानियों के सम्बंध में संयुक्तबैठक ली।बैठक में जलकार्य प्रभारी संजय कोहले,कार्यपलान अभियंता आर0के पांडेय,प्रभारी सहायक अभियंता एआर रंहड़ाले,उपअभियंता राजेन्द्र ढाबले, उपअभियंता भीमराव,जलकार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर व पीडीएमसी और अमृत मिशन एजेंसी के लोग उपस्थित थे।शहर क्षेत्र में  प्रमुख रूप से शंकर नगर ओर शक्ति नगर के टंकियों को दोनो समय पर्यप्त भरा जाए ताकि नागरिको को पानी की समस्या न हो।11 एमएलडी फील्डर प्लांट के फील्डरों में आने वाली परेशानियों को तत्काल ठीक किया जाए।

वार्ड क्रमांक 9 गिरधारी नगर क्षेत्र में शंकर नगर पानी टंकी से जल प्रदाय किया जा रहा,जिससे गिरधारी नगर में पर्यप्त पानी की समस्या बनी हुई है।क्योंकि गिरधारी नगर की नव निर्माण टंकी से जल प्रदाय निरन्तर किया जा रहा है,इसलिए गिरधारी नगर क्षेत्र को नई पानी टंकी से जल प्रदाय किया जावे और शंकर नगर की सप्लाई वाली लाइन को बंद किया जाए।वार्ड क्रमांक 20 आदित्य नगर की पेलजल की समस्या की सम्बन्ध में वार्ड पार्षद की शिकायत के आधार पर निराकरण के लिए हनुमान नगर पानी टंकी से जोड़कर जल प्रदाय एक सप्ताह के भीतर निराकरण कर जल प्रदाय करने के लिए महापौर धीरज बाकलीवाल ने निर्देश दिए।शहर में किसी भी क्षेत्र में दूषित पानी की शिकायत न हो इसका विशेष ध्यान रखें।24 एमएलडी फिल्टर प्लांट के फिल्टरों का फील्डर मीडिया शीघ्र को बदलने की कार्रवाही के लिए निर्देश दिए

Related Articles

Back to top button