कृपाल नगर में नहीं पनप रहे डेंगू के लार्वा
दुर्ग / राघो प्रसाद उम्र 78 वर्ष निवासी कृपाल नगर कोहका दिनांक 17 जून 2021 से सेक्टर 9 अस्पताल के वार्ड बी2 मे किडनी एंव दांत प्रॉब्लम होने के कारण भर्ती हुए थे जिनका अस्पताल में इलाज चलने के दौरान सेक्टर-9 अस्पताल वार्ड में मच्छरों के काटने से बुखार से पीड़ित होने के कारण उनका एनएस1 टेस्ट सेक्टर-9 प्रबंधन द्वारा कराया गया रिपोर्ट आने पर यह जानकारी प्राप्त हुई की डेंगू पॉजिटिव पाए गए।
इस संबंध में वस्तु स्थिति उनके परिवार की बहू एवं बेटा द्वारा यह बताया गया कि पिताजी को किडनी का प्रॉब्लम होने से सेक्टर -9 में भर्ती कराया गया और उनका इलाज किडनी का चल रहा था और सेक्टर-9 अस्पताल के वार्ड बी 2 में मच्छर बहुत थे, जिनके काटने के बाद डेंगू पॉजिटिव सेक्टर-9 इलाज के दौरान होना बताया गया है। इस आशय की जानकारी प्राप्त होते ही नगर पालिक निगम भिलाई के उपायुक्त अशोक कुमार द्विवेदी एवं स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा तथा जोन के अन्य अधिकारी कर्मचारी पीड़ित मरीज के घर उपस्थित होकर मौका मुआयना किया गया जहां पर नागरिकों से पूछताछ करने से यह बताया गया कि कृपाल नगर में कहीं भी लार्वा एवं डेंगू के मच्छर नहीं है। साथ ही डेंगू के रोकथाम हेतु निगम द्वारा पूर्व से इस दिशा में कार्य कर रही है जिसके अंतर्गत प्रत्येक घरों में टेमीफास का बोतल वितरण किया गया कीटनाशक दवाई छिड़काव की गई। नालियों की सफाई की गई कहीं भी लार्वा पनपने की स्थिति नहीं पाई गई। यह बात वहां के नागरिकों द्वारा स्पष्ट किया गया है सोशल मीडिया में प्रकाशित समाचार के संबंध में स्थिति स्पष्ट किया जाना उचित है, क्योंकि क्षेत्र में डेंगू जैसी स्थिति निर्मित नहीं है पीड़ित मरीज सेक्टर-9 अस्पताल में ही पीड़ित हुआ है। यह भी उल्लेखनीय है कि जानकारी प्राप्त होने के बाद उक्त क्षेत्र में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई और नागरिकों से अपील भी की गई है की डेंगू के बचाव हेतु सावधानी बरते ।