छत्तीसगढ़

आंधी तूफान व अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त को फिर संवारने 34 परिवारों को मिली 4 लाख 15 हजार रूपए की मदद राशि

आंधी तूफान व अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त को फिर संवारने 34 परिवारों को मिली 4 लाख 15 हजार रूपए की मदद राशि

केबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक श्री अकबर ने आज प्रत्येक परिवारों को चेक वितरण किया

मंत्री श्री अकबर ने कहा- अतिवृष्टि एवं आंधी तुफान से क्षतिग्रस्त मकानों का नियमित रूप से सर्वे कर परिवारां को राहत दिलाया जाएगा

कवर्धा, 28 जून 2021। छत्तीसगढ़ के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने आंधी-तूफान व अतिवृष्टि से क्षति ग्रस्त हुए 34 घरों के मुखिया को प्राकृतिक आपदा के तहत 4 लाख 15 हजार रूपए का चेक वितरण किया। मंत्री श्री अकबर ने आंधी तूफान व बारिश से क्षतिग्रस्त हुए घर, मवेशी को ठहराने के लिए बनाए गए घरों को पूरी गंभीरता से सर्वें करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि क्षतिग्रस्त घरों को फिर से बनाने के लिए आर्थिक सहायता देकर मदद पहुंचाने का काम किया जाएगा। मंत्री श्री अकबर आज कबीरधाम जिले के प्रवास पर है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा, डीएफओ श्री दिलराज प्रभाकर, नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, जिला पंचायत सदस्य श्री तुकाराम चंद्रवंशी, श्री कलीम खान, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री जमील खान, पार्षद श्री प्रमोद लुनिया, श्री सुनील साहू, निज सहायक श्री कीर्तन शुक्ला, श्री प्रशांत परिहार सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
कैबिनेट मंत्री श्री अकबर ने कवर्धा विश्राम गृह में प्राकृतिक आपदा छःचार के तहत अतिवृष्टि एवं आंधी तूफान से क्षतिग्रस्त घर के मुखिया आर्थिक सहायता राशि चेक वितरण किया। जिसमें आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कवर्धा के नरेश कुमार, नीलकंठ गोड़, उषा, अंजारी सारथी,, राजेश बघेल, दामोदर शर्मा को 10-10 हजार रूप्ए का चेक वितरण किया। इसी तरह पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त मकान के मुखिया श्री मोती जयसवाल, रेखा सारथी, सम्मत बाई आडिल, लक्ष्मी, कुमारी बाई, शिवबाई, हेमा जोशी,को 15-15 हजार रूपए का चेक वितरण किया। इसी प्रकार अन्य हितग्राहियों को भी चेक प्रदान करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button