छत्तीसगढ़
डिप्टी कलेक्टर श्री पैकरा ने किया मालखरौदा विकास खंड का सघन भ्रमण,
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
साकेत तिवारी की रिपोर्ट
टीकाकरण बढ़ाने अधिकारियों, कर्मचारियों को दिया निर्देश, लोगों को किया प्रेरित,
जांजगीर-चांपा- कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर के. एस. पैकरा ने आज मालखरौदा तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों का सघन दौरा कर कोविड वैक्सीनेशन का कवरेज बढ़ाने मैदानी अधिकारियों, कर्मचारियों आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने मालखरौदा तहसील के ग्राम कुर्दा,कुरदी और पोता का भ्रमण किया। उन्होंने आम लोगों से रूबरू चर्चा कर कोविड का वैक्सीन लगवाने प्रेरित किया।
भ्रमण में मालखरौदा के तहसीलदार भी मौजूद थे।