बीएसपी के जेएलएन अस्पताल में कोविड टीकाकरण अभियान जोरों पर: Kovid vaccination campaign in JLN Hospital of BSP in full swing

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के जवाहर लाल नेहरू स्वास्थ्य एवं अनुसंधान केन्द्र में कोविड-19 के टीकाकरण अभियान जोरों पर है। इस टीकाकरण अभियान में लगभग 1700 स्वास्थ्य कर्मचारियों व चिकित्सकों को टीका लगाया जाएगा। इनमें से बुधवार 3 फरवरी तक कुल 800 कोरोना केयर से जुड़े बीएसपी के स्वास्थ्य सेवा कार्मिकों व चिकित्सकों, पैरा-मेडिकल स्टॉफ तथा अस्पताल से सम्बद्ध ठेका कर्मचारियों को कोविड-19 से बचाव हेतु टीका लगाया गया है।
विदित हो कि इस टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ गत 25 जनवरी को भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी, श्री अनिर्बान दासगुप्ता, ने किया था। इस अवसर पर सीएचएमओ दुर्ग डॉ. जी एस ठाकुर, कार्यपालक निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ एस के इस्सर, एवं कार्यपालक निदेशक सामग्री प्रबंधन राकेश सहित भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।