*ग्राम तेलगा में 100 लोगो को लगी वैक्सीन,शासन-प्रशासन के लिए पहल का अच्छा असर*
*बेरला:-* ज़िले के बेरला विकासखण्ड के ग्राम तेलगा में विगत शनिवार को लगभग 100 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगाया गया। जिसमे ग्रामीणों की जमकर भागीदारी एवं रुचि दिखाई पड़ी है। इस उत्साहजनक भीड़ से कोरोना के वैक्सीन लगाने वाले हेल्थकर्मियों व डॉक्टरों की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी।जिससे कोरोना वारियर्स अर्थात महामारी योद्धाओं के चेहरों पर मुस्कान दिखाई पड़ा क्योंकि वर्तमान में कोरोना वैक्सीन के प्रति ग्रामीणों में ज्यादातर जागरूकता के अभाव एवं फर्जी व फेक जानकारियों के कारण शासन-प्रशासन की वैक्सिनेशन(टीकाकरण) अभियान प्रभावित हो रहा है। ग्रामीण इलाकों में इस सम्बंध में दिलचस्पी घटने से शासन-प्रशासन को सोचना पड़ रहा है, क्योंकि आगामी दौर में तीसरी लहर की सम्भावना से इनकार नही किया जा सकता है। इस दरम्यान ग्राम तेलगा में इस तरह की होड़ शासन-प्रशासन के लिए अच्छी खबर है।जहां गाँव के लोग शिक्षित होने के साथ जागरूक एवं सजग होकर अपनी जिम्मेदारी निभाते हुये महामारी से लड़ने शासन-प्रशासन को योगदान दे रहे है।