छत्तीसगढ़

प्रदेश के 14 जिलों में 16 नए एकलव्य विद्यालय, हॉस्टलों में नाश्ता भी मिलेगा

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर- शिक्षा विभाग ने कई महत्वपूर्ण फैसले किए हैं। प्रदेश के 14 जिलों में 16 नये एकलव्य खोले जाएंगे। छात्रावास एवं आश्रमों में एडमिशन के वक्त ही बच्चों की सेहत की जांच कर ली जाएगी। सभी हॉस्टलों में अब सुबह का नाश्ता देना जरूरी होगा।

जिन जिलों में एकलव्य स्कूल खोले जाएंगे उनमें राजनांदगांव के मानपुर, बलरामपुर जिले के वाड्रफ नगर व कुसमी, कोरबा के पाली, बिलासपुर के पेंड्रा, बस्तर के तोंकापाल, कोरिया के सोनहत, सूरजपुर के प्रतापपुर, सुकमा के कोंटा, कांकेर, दंतेवाड़ा, जशपुर, बीजापुर, व सरगुजा के दो ब्लाक शामिल हैं। स्कूलों में ’स्वस्थ्य तन – स्वस्थ्य मन’ योजना से प्रत्येक महीने में दो बार बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। अधिकारी छात्रावासों की जांच नियमित रूप से करेंगे। छात्रवृत्ति वितरण का भौतिक सत्यापन करेंगे। निजी संस्थाओं का भी शत-प्रतिशत सत्यापन किया जाएगा। नए शिक्षा सत्र में छात्रावासों और आश्रमों की स्थिति का व्यक्तिगत रूप से अवलोकन कर आवश्यक सुधार करंेगे।

विशेष कोचिंग देंगे, अतिथिशिक्षक रखे जाएंगे :छात्रावास और आश्रमों के लिए शैक्षणिक कैलेंडर बनेंगे। कक्षा नवमी से बारहवीं तक के बच्चों को विशेष कोचिंग दी जाएगी। शैक्षणिक प्रोत्साहन के लिए स्थानीय स्तर पर इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, आईटीआई में शिक्षा प्राप्त किए हुए युवाओं को भी बुलाकर अतिथि शिक्षक के रूप में उनका उपयोग किया जाएगा। शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए आश्रमों में अध्ययनरत बच्चों का प्रत्येक माह टेस्ट लिया जाएगा। पढ़ाई में कमजोर बच्चों को कोचिंग देने के बाद आंकलन करने उनके परीक्षा परिणाम का औसत कितना बढ़ा इसकी जांच होगी।

ये फैसले भी

छात्रावास भवन व शौचालय विहीन नहीं रहेंगे। {जहां महिला गार्ड हैं वहां पहले गार्ड रूम बनाए जाएंगे।
निर्माण एजेंसी की निरंतर समीक्षा होगी, अधूरे कामों को शीघ्रता से पूरा कराना होगा।
प्रत्येक माह निगरानी समिति की बैठक होगी { पालक-बालक सम्मेलन कराए जाेंगे।
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना से अधिकारियों को प्रशिक्षण देंगे।
चयनित ग्रामों में चार मापदंडों को पूरा कर आदर्श ग्राम घोषित करेंगे।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button