छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़िया संगवारी सामाजिक संस्था के प्रदेश अध्यक्ष ,भाई विनोद

छत्तीसगढ़िया संगवारी सामाजिक संस्था के प्रदेश अध्यक्ष ,भाई विनोद कुमार पटेल जी ने अपने शादी की साल गिरह के 9 वे पर लोगो को कोविड 19 का वैक्सीन लगवाने के लिए लोगो से सोशल मीडिया पर और लोगो से मिलकर लोगो को जागरूक करने के लिए लोगो से अपील किया जा रहा है ,पटेल जी का कहना है कि हर एक गाँव के सभी माता पिता, भाई बहन,मित्रो सभी को जागरूक करने में अपना सभागिदारी निभाई जा रही है ,पटेल जी का कहना है के आज हमारे किसान ,मजदूर सभी जानते है कि इस माह मारी का एक ही ईलाज है ,टिका करण इस लिए हमारे गाँव ,हो या शहर सभी लोग अपने जीवन की अमूल्य योगदान के बारे में इस लिए सब बड़ चढ़ कर हिसा ले रहे है ,आप सभी देश ,प्रदेश वाशियो को प्रणाम जो आप अपने कर्तब्यों का खूब पालन कर रहे है ,
विनोद पटेल =छत्तीसगढ़