सीटू ने दी पेंशन पर महत्वपूर्ण जानकारी
भिलाई। आरएमपी 2 की त्रैवार्षिक सम्मेलन बुधवार को संपन्न हुआ। सम्मेलन में सीटू की आरएमपी 2 विभागीय समिति के संयोजक आर.के.कोल्हाटकर द्वारा विभागीय समिति की विगत 3 वर्षों के कार्यकाल की गतिविधियों से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान कुछ करने कर्मचारियों ने पेंशन पर जानकारी मांँगी। सीटू नेता एस.पी.डे ने बताया कि, प्रबंधन के अंशदान से तीसरे लाभ के रूप में पेंशन की मांँग सीटू द्वारा अपने स्थापना के दिन से ही की जा रही है। यह बड़ी खुशी की बात है कि, लंबे संघर्षों के बाद आज सेल के कर्मी पेंशन को 5 वे लाभ के रूप में प्राप्त कर पाने में कामयाब हुए हैं। सीटू नेता ने बताया कि, प्रबंधन के अंशदान से पहले हमें दो तरह का सेवानिवृत्त पश्चात लाभ मिलता था। पहला-अंश दात्री भविष्य निधि अर्थात भविष्य निधि जिसमें कर्मचारी के अंशदान के बराबर प्रबंधन का भी अंशदान हो। दूसरा लाभ ग्रेच्युटी है। ज्ञात हो कि, ग्रेच्युटी में केवल प्रबंधन का अंशदान रहता है और यह भी सेल कर्मियों के लिए एक बड़ी सेवानिवृत्त पश्चात लाभ है। आज सेल कर्मियों को अंशदात्री भविष्य निधि, असीमित ग्रेच्युटी, कर्मचारी पेंशन योजना, मेडिक्लेम के अलावा 5 वे सेवानिवृत्त लाभ के रूप में प्रबंधन के अंशदान से सेल पेंशन प्राप्त हुआ है।