संयुक्त शिक्षक संघ माकड़ी ने नव पदस्थ बीईओ से की सौजन्य मुलाकात

कोंडागांव । विकासखंड माकड़ी में शिक्षा अधिकारी के रूप में नव पदस्थ श्री जगमोहन भोयर जी का संयुक्त शिक्षक/ शिक्षाकर्मी संघ विकासखंड शाखा माकड़ी ने सौजन्य मुलाकात कर बधाई दी एवं यहां की शिक्षा व्यवस्था शिक्षकों की समस्या जैसे विभिन्न बकाया एरियर्स राशि का भुगतान करना सेवा पुस्तिका का संधारण व सत्यापन आदि पर विस्तार से चर्चा की गई बीईओ श्री भोयर जी ने शिक्षकों की स्थानीय समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने संघ को आश्वस्त किया साथ ही प्रत्येक शिक्षकों को शिक्षा के प्रति जवाब देही तय कर अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करने की अपील की संघ पदाधिकारी रामदेव कौशिक ने कहा शिक्षा के विकास व गुणवत्ता के लिए अधिकारी शिक्षक व संगठन का आपसी समन्वय स्थापित कर हम आप और शिक्षा जगत से जुड़े समस्त अमले को अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए इस विकासखंड को अग्रणी बनाने हेतु आवश्यक पहल करने भरसक प्रयास की जाएगी।
इस मुलाकात के अवसर पर संघ के अध्यक्ष जयलाल पोयाम रामदेव कौशिक विशंभर साहू डमरु मरकाम शीत कुमार मरकाम महेश कुमार पटेल ईश्वर मंडावी भगत नाग अशोक पांडे रमेश मरकाम लखी राम नेताम मानिक राम साहू जगदीश नायक राजकुमार साहू आदी उपस्थित रहे ।