बीएसपी और जिला पुलिस प्रशासन की नाकामी के चलते बीएसपी कर्मी परेशान
भिलाई / पिछले एक माह से बीएसपी कर्मचारीयो का बोरिया गेट से ड्यूटी जाना मुश्किल हो गया है, रोजाना बोरिया गेट चौक के चारो तरफ सैकड़ों ट्रक अव्यवस्थित ढंग से खड़े रहते है जिसके चलते पुरे रोड पर जाम लगा रहता है, वही ट्रक ड्राइवरों की अन्दर जाने की जल्दी के चलते आगे पीछे इधर उधर कही भी इन ट्रक के मुड़ने को लेकर बीएसपी कर्मचारियों में डर का माहौल व्याप्त है ! लगातार शिकायतों के बाद भी ना तो बीएसपी प्रबंधन इस ओर ध्यान दे रहा है और ना ही पुलिस प्रशासन, वही बोरिया गेट चौक के चारो ओर प्रबंधन के द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर निर्देश बोर्ड लगाए हुए है, जिसमे भारी वाहनों के आने जाने सम्बंधित समय का उल्लेख है, लेकिन उसके बाद भी नो इंट्री के समय भी भारी वाहनों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं है, इसके साथ ही भारी वाहनों के खड़े किये जाने की जगह भी निर्धारित की गई है, लेकिन यहाँ किसी भी प्रकार के निर्देश का पालन नहीं किया जा रहा है, जिससे ड्यूटी जाने वाले बीएसपी कर्मचारियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है, वही इस पुरे मामले पर जब हमारी टीम ने पड़ताल की तो जो बातें सामने निकलकर आई कुछ कुछ इस प्रकार से थी, भिलाई इस्पात सयंत्र में केन्द्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल काम करता है लेकिन उनका कहना है कि भिलाई इस्पात सयंत्र केंद्र के मातहत है इसलिए गेट के अन्दर की व्यवस्था को संभालना उनका काम है, गेट के बाहर क्या हो रहा है वो स्टेट गोरमेंट का काम है, लेकिन यहाँ पुलिस प्रशासन व्यवस्था को लेकर ध्यान नहीं दे रहा है, वही ट्रक चालकों का कहना है कि कई ट्रक 4 दिन से खड़े है यहाँ पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है, और जब 4 दिन से खड़े है तो उनको लगता कैसे वो पहले अन्दर पहुच जाए, वही प्लांट के अन्दर की स्थिति ऐसी है की एशिया का सबसे बड़ा सयंत्र होने के बावजूद यहाँ गाड़ियों को वजन करने कांटे की कमी है, इतने बड़े प्लांट में सिर्फ 3 कांटे है जहा रोज आने वाली लगभग 250 गाड़ियों का वजन होना है इसके साथ ही अन्दर से निकलने वाली गाड़ियों का भी वजन इन्ही काँटों में किया जाना है, अब बीएसपी ने अपना माल तो बेच दिया है, अब उसको उठाने और ट्रांसपोटेर्शन में होने वाली परेशानी से प्रबंधन को कोई सरोकार नहीं है, जिसकी वजह से गाड़ियों का यहाँ रेला लगा रहता है जो कभी भी खतरनाक स्थिति पैदा कर सकता है ! अब जब तक प्रबंधन अन्दर की व्यवस्था को दुरुस्त और पुलिस प्रशासन बाहर की व्यवस्था को दुरुस्त नहीं करते स्थितियां ऐसी ही बनी रहेगी !