छत्तीसगढ़

वैक्सीनेशन का कवरेज बढ़ाने सेल्फ़ी जोन बनाने जैसे नवाचार का अन्य अधिकारी करें अनुकरण- कलेक्टर,

वैक्सीनेशन का कवरेज बढ़ाने
सेल्फ़ी जोन बनाने जैसे नवाचार का अन्य अधिकारी करें अनुकरण- कलेक्टर,
एस डी एम चांपा के नवाचार की कलेक्टर ने की प्रशंसा,
जांजगीर-चांपा,25 जून,कलेक्टर श्री जितेन्द्र शुक्ला ने कोविड वैक्सीनेशन का कवरेज बढ़ाने और हितग्राहियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने चांपा एस डी एम की प्रशंसा करते हुए अन्य अधिकारियों को भी इसका अनुकरण करने के निर्देश दिए हैं।
चांपा एस डी एम श्री सुभाष राज द्वारा गत दिवस बम्हनीडीह विकासखंड अंतर्गत कोविड वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने 15 सेल्फी जोन बनाने और बेस्ट सेल्फियों को प्रति सप्ताह पुरस्कृत करने का नवाचार अपनाया गया है।
कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने इसे कोविड वैक्सीनेशन को प्रोत्साहित करने और लोगों में जागरूकता लाने के लिए उठाया गया अच्छा और सकारात्मक कदम बताया है। उन्होंने कहा है कि जिले के अन्य तहसील, विकास खंडों में भी लोगों को प्रेरित करने और नए तरीके और ऐसे ही कदम उठाएं जाए।
उन्होंने कुछ गांव में 100% वैक्सिनेशन के लिए भी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को कदम उठाने और उन्हें फ्लैक्सी स्कीम्स के तहत बाक़ी लोगों की तुलना में ज़्यादा कार्य आदि देने योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। श्री शुक्ला ने नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों और जनपदों के सी ई ओ को भी वैक्सीनेशन को प्रोत्साहित करने वार्डों में ऐसी प्रभावी योजना बनाने और उनका परिणाममूलक क्रियान्वयन सुनिश्चित करने कहा है।
ज्ञातव्य है कि एसडीएम चांपा श्री सुभाष राज द्वारा कोविड 19, वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता एवम प्रोत्साहन हेतु विकासखंड बम्हनीडीह के -15 वैक्सीनेशन सेंटरों में सेल्फी जोन बनाए गए हैं। टीकाकरण पश्चात हितग्राही निर्धारित सेल्फी जोन में सेल्फी लेकर वाट्सएप नंबर 9893412113 में भेज सकते हैं। जिसमें से प्रति सप्ताह तीन उत्कृष्ट सेल्फियो को पुरस्कृत किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button