छत्तीसगढ़

खरीफ फसल की सिंचाई के लिए 1 जुलाई से मिलेगा नहरों से पानी,

खरीफ फसल की सिंचाई के लिए 1 जुलाई से मिलेगा नहरों से पानी,
जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक में लिया गया निर्णय,
खाद बीज की उपलब्धता, नहरों की मरम्मत, टेल एरिया में पानी पहुंचाने की हुई चर्चा,
जांजगीर चांपा ,25 जून कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला के निर्देश पर आज जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक जिला पंचायत सीईओ श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। समिति के सदस्यों की सहमति से खरीफ वर्ष 2021-22 के लिए 1 जुलाई से हसदेव नहर के दाई और बाई तट शाखा नहरोंसे सिंचाई के लिए पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया। बैठक में सांसद श्री गुहाराम अजगल्ले, अकलतरा विधायक श्री सौरभ सिंह, जैजैपुर विधायक श्री केशव चंद्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनीता चंद्रा, उपाध्यक्ष श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह सहित कृषक समिति के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में टेल एरिया तक पानी पहुंचाने, नहरों की मरम्मत करने, जल संसाधन विभाग के जलाशय एवं अन्य रकबों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के संबंध में कृषक प्रतिनिधियों के सुझावों पर चर्चा की गई। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता ने अवगत कराया कि मिनीमाता हसदेव बांगो परियोजना जलाशय में 60 प्रतिशत जल का भराव है। कृषकों की मांग के अनुरूप नहरों की क्षमता के अनुसार जल प्रवाहित किया जाएगा।
बैठक में खाद बीज की उपलब्धता के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि डबल लॉक और सिंगल लॉक में उपलब्ध खाद को किसानों की मांग के अनुसार संबंधित सहकारी समितियों में उपलब्ध करवाएं। इसके अलावा नव गठित सोसाइटी में भी निरंतर खाद-बीज उपलब्ध कराने के संबंध में चर्चा की गई।
बैठक में नवगढ़ जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रीति देवी सिंह, सर्वश्री गुलजार सिंह, ब्यास नारायण कश्यप, दुष्यंत सिंह, शिव कुमार तिवारी, संदीप तिवारी, कृषक प्रतिनिधि सहित कृषि, खाद-बीज, सहकारी बैंक नोडल अधिकारी , जिला विपणन अधिकारी, जल संसाधन विभाग के विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button