छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भास्कर मर्डर कांड के हत्यारे पकड़ाये

मोहलई में हुई थी हत्या, तीनों आरोपी गिरफ्तार

भास्कर की गलती इतनी थी कि वह शराब पीने नहीं दिया रूपये

दुर्ग। भिलाई हॉस्पिटल सेक्टर निवासी बी भास्कर की हत्या करने वाले सभी आरोपियों केदार निषाद 27 वर्ष पिता स्व. नरोत्तम निषाद डबरापारा पंचशील नगर, आकाश बिहारी उर्फ आकाश साव 28 वर्ष पिता धनजीत साव एसटीएफ कालोनी बघेरा व एक नाबालिक को पुलिस ने गिरफ्तार लिया है।

उक्त जानकारी एक पत्रकारवार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित झा एवं दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि  आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू, खून से सने कपड़े, मोटरसायकल भी बरामद कर लिए गए है। मुख्य आरोपी केदार निषाद व आकाश बिहारी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे। जिन्हे पुलिस ने राजनांदगांव से गिरफ्तार किया है। हत्याकांड के शेष आरोपी अभी भी फरार है। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। भास्कर का कसूर इतना था कि आरोपियों ने उसे शराब पीने के लिए रूपये मांगे तो भास्कर ने उन्हें रूपये नही दिये इसी बात को लेकर तीन लोगों ने मिलकर मोहलई में उसकी हत्या कर दी थी, लेकिन इस मामले में पुलिस के पास कोई सुराग नही था। पुलिस ने छानबीन कर मात्र 4 दिन में ही हत्यारों को खोज निकाली।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन आरोपियों ने 22 मार्च की रात बी भास्कर की महज इसलिए चाकू मारकर हत्या कर दी थी कि बी भास्कर ने आरोपियों को शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए थे। हत्या करने के बाद आरोपियों ने मृतक बी भास्कर के शव को मोहलई रोड स्थित गुप्ता सामुदायिक भवन के पीछे मैदान में फेंककर फरार हो गए थे। इस मामले का खुलासा करने और आरोपियों को पकडने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा व दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने पुलगांव थाना प्रभारी उत्तम वर्मा एवं अन्य स्टॉफ के कार्यो की सराहना की।

Related Articles

Back to top button