अपराध
अपराध पर अंकुश लगाने फरार वारंटियों की धरपकड़ पर जोर
रायगढ़ पुलिस द्वारा आरोपियों, गुंडा-बदमाश व वारंटियों पर ताबड़-तोड़ कार्यवाहियां जारी।अभियान में 57 प्रकरणों में 68 फरार वांछित आरोपियों को दूसरे जिलों/प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। सभी थाना में कुल 220 गुंडा व निगरानी बदमाशों की जांच कर उन्हें अपराधों से दूर रहने की हिदायत दी गई।
इसके अतिरिक्त सप्ताह भर के विशेष अभियान में 170 से अधिक फरार स्थायी वारंटी को न्यायालय पेश किया गया व 400 से अधिक समंस/वारंट की हुई तामिली की गई।