Uncategorized
कोविड टीकाकरण जनजागरूकता के लिए सेल्फी प्रतियोगिता,
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
बम्हनीडीह ब्लाक के 15 केंद्रों में बनाए गए सेल्फी जोन,
प्रति सप्ताह तीन उत्कृष्ट सेल्फियों को किया जाएगा पुरस्कृत,
जांजगीर-चांपा, 24 जून, 2021/ कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला के मार्गनिर्देशन में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। टीकाकरण के लिए प्रेरित करने सतत प्रयास किए जा रहे हैं। एसडीएम चांपा सुभाष राज ने बताया की कोविड 19 वैक्सिनेशन के लिए जागरूकता एवम प्रोत्साहन हेतु विकासखंड बम्हनीडीह के 15 वैक्सिनेशन सेंटरों में सेल्फी जोन बनाया गया है, टीकाकरण पश्चात हितग्राही निर्धारित सेल्फी जोन में सेल्फी लेकर वॉट्स ऐप नंबर 9893412113 में भेज सकते हैं, जिसमे से प्रति सप्ताह तीन उत्कृष्ट सेल्फियो को पुरस्कृत किया जाएगा।