छत्तीसगढ़

नशीली दवाई गोली बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार

नशीली दवाई गोली बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार
सब का संदेश अजय शर्मा की रिपोर्ट मुखबीर से फोन पर सूचना मिला की मनोज कुमार राठौर उर्फ बबलू पिता राम रतन राठौर सकिन सारागांव जो बीडीएम स्कूल के पास नशीली दवाई गोली रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के त्वरित कार्यवाही करने एवं गिरफ्तारी करने के निर्देश एवं अनुभाग अधिकारी श्रीमती पद्मश्री तंवर के कुशल नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए विवेचना सूचना पर हमराह गवाह के बम्हनीदीह रोड बीडीएम स्कूल के पास पहुंचे तो एक व्यक्ति खड़ा मिला जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम मनोज कुमार राठौर उठा बबलू पिता राम रतन राठौर उम्र 42 साल सारा गांव का रहने वाला बताया जिसे मुखबीर सूचना से अवगत करा कर धारा 50 नारकोटिक्स एक तक के अंतर्गत तलाशी लेने के प्रावधान से अवगत कराया गया मनोज कुमार राठौर द्वारा सहमति मिलने पर संदेही मनोज कुमार राठौर को अपने स्वयं हमराह स्टॉप वाहन चालक एवं गवाह साथ लाए वाहन की तलाशी दिया जो बेसुध रहा उसके बाद संदेही मनोज कुमार राठौर उर्फ बबलू पिता रामरतन राठौर 40 साल सारागांव की तलाशी ली गई जो अपने कमर के सामने दाएं तरफ पेंट के नीचे अंदर में एक सफेद रंग का पैकेट में संतरा रंग के पट्टी वाला पैकेट मिला जिसके अंदर नशीली गोली 10 पत्ता जिसके प्रत्येक पत्ता में 80/80 नग दवाई गोली मिला प्रत्येक पत्ता के ऊपर Alprazolam tablet जुमला 809 औषधि गोली कीमती 1920 रुपए मिला उक्त आरोपी को धारा 91 जा. फो. का नोटिस दिया गया जो किसी भी प्रकार का दस्तावेज नहीं होना लिख कर दिया जब तक औषधि गोली में से परीक्षण हेतु औषधि गोली निकाल का सैंपल हेतु पृथक किया गया है आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाए जाने से मौके पर जब्ती गिरफ्तारी कर गिरफ्तारी की गई वदेहाती नाल सी00/2021 धारा 21 ख एनडीपीएस एकता की कार्यवाही कर थाना सारा गांव में नंबरी अपराध क्रमांक 83/2021 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी मनोज कुमार राठौर उर्फ बबलू राठौर निवासी सारागांव जिला जांजगीर चांपा को विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से परिजन को देकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव राम कृष्णा आदित्य गजेंद्र सोनी अश्वनी राठौर कैलाश चंद्र और अन्य पुलिस स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button