छत्तीसगढ़
अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर प्राथमिक शाला धाकड़ पारा में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने किया योग

कोंडागांव । पंचम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला धाकड़ पारा में भी समारोह पूर्वक योग दिवस का आयोजन किया गयाl शाला में पदस्थ शिक्षिका मधु तिवारी के मार्गदर्शन में सभी बच्चों ने योगाभ्यास किया योग के विभिन्न मुद्राओं का शिक्षिका के मार्गदर्शन में बच्चों ने अनुकरण करते हुए योग किया साथ ही योग का जीवन में महत्व व स्वास्थ्य में होने होने वाले फायदों के बारे में भी बच्चों को बताया एवं प्रतिदिन योग करने हेतु प्रोत्साहित किया योग दिवस के इस आयोजन में स्कूली बच्चों के अलावा स्व सहायता समूह की महिलाओं मध्यान भोजन के रसोईया एवं शाला में पदस्थ शिक्षक दिनेश देवांगन एवं तारा वासनी कर की भी सक्रिय भागीदारी रही l इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे ।