ब्लॉक कांग्रेस लोहारा ने लोगों को अधिक से अधिक वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित किया
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/06/IMG-20210624-WA0039.jpg)
कवर्धा- *ब्लॉक कांग्रेस लोहारा ने लोगों को अधिक से अधिक वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित किया*
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लोहारा के तत्वधान में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कोविड टीकाकरण के लिए प्रेरित करने कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पंचायतों के बूथ स्तर पर जाकर पंचायत के सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों के साथ ग्राम वासियों को कोविड टीकाकरण करवाने का महत्व बताते हुए जागरूक किया। आपको बता दें की कोरोना संक्रमण का खतरा अभी कम हुआ है परंतु टला नहीं है और ऐसे में डेल्टा संक्रमण भी देश में पहुंच चुका है इसलिए लोगों में इम्यूनिटी क्षमता बढ़ाने हेतु उनको वैक्सीनेशन के माध्यम से बीमारियों से बचने हेतु और अत्यधिक शक्तिशाली बनाया जा रहा है ऐसे में गांव के लोगों के मन में वैक्सीनेशन के प्रति जो भ्रांतियां हैं उसको दूर करना अत्यंत आवश्यक है जिससे अफवाहों से दूर सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों के टीकाकरण करने में सफल हों, जिससे इस महामारी से निजात मिल सके। इसी के मध्य लोहारा ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष रामचरण पटेल साथ में प्यारे लाल साहू नेतराम जंघेल चोवा राम साहू पूरन मेहरा पुनक झारिया खुमान साहू बलराम कश्यप दिलीप साहू मोरध्वज साहू ने ग्राम पंचायत रक्से विचारपुर बबई भैंसबोड बिडोरा धनगांव नूनछापर टाटावाही बाम्हनटोला सरोधी में जाकर लोगों को अधिक से अधिक सपरिवार वैक्सीनेशन करवाने हेतु जागरूक किया।