जांजगीर नवागढ़- प्रार्थीया कमला बाई कश्यप पति रामगुलाल कश्यप उम्र 65 साल साकिन तुलसी थाना
जांजगीर नवागढ़- प्रार्थीया कमला बाई कश्यप पति रामगुलाल कश्यप उम्र 65 साल साकिन तुलसी थाना नवागढ को दिनांक 23.04 . 2021 को ( 01 ) शत्रुहन कश्यप पिता राधेश्याम कश्यप उम्र 50 साल , ( 02 ) श्रीमति जगेश्वरी कश्यप पति शत्रुहन कश्यप उम्र 46 साल , ( 03 ) श्रीमति सविता कश्यप पति संतोश कश्यप उम्र 40 साल , ( 04 ) श्रीमति मुगेश्वरी बाई कश्यप पति रामशरण कश्यप उम्र 35 साल , ( 05 ) कैलाश उर्फ गोलू कश्यप पिता शत्रुहन कश्यप उम्र 22 साल सभी साकिनान तुलसी के द्वारा इसके घर के पास जाकर बोले कि तुम हमारे घर मे जादू टोना कर दिये हो टोनही हो ठीक करो नही तो जान सहित मारने कि धमकी देते हुए प्रताडित किये कि रिपोर्ट पर आरोपीयो के खिलाफ थाना नवागढ मे अपराध कमांक 234/2021 धारा 294,506,34 भादवि एवं 4,5 , टोनही प्रताडना अधिनियम का अपराध दिनांक 19.06.2021 को अपराध पंजी बध्द कर विवेचना में लिया गया था मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर के एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय महादेवा के द्वारा प्रकरण मे तत्काल कार्यवाही के दिशा निर्देश पर , एसडीओपी जांजगीर श्रीमति दिनेश्वरी नंद कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री देवेश सिह राठौर के नेतृत्व में निर्देशो का पालन करते हुए आरोपीयो ( 01 ) शत्रुहन कश्यप पिता राधेश्याम कश्यप उम्र 50 साल , ( 02 ) श्रीमति जगेश्वरी कश्यप पति शत्रुहन कश्यप उम्र 46 साल , ( 03 ) श्रीमति सविता कश्यप पति संतोश कश्यप उम्र 40 साल , ( 04 ) श्रीमति मुगेश्वरी बाई कश्यप पति रामशरण कश्यप उम्र 35 साल , ( 05) कैलाश उर्फ गोलू कश्यप पिता शत्रुहन कश्यप उम्र 22 साल सभी साकिनान तुलसी थाना नवागढ़ को दिनांक 23.06.2021 को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश सिह राठौर , सउनि रमेंश सिह , आरक्षक क . 615 दिलसाय सोनवानी , आरक्षक क . 472 मोहन साहू , आर.क्रमांक 680 तेजप्रकाश राठौर , महिला सैनिक क 298 कमांक अशोक सुन्दरी महिला सैनिक क . 293 ज्योतसना मधुकर का योगदान सराहनीय रहा है ।