Uncategorized

1दिसम्बर को होगा तागा मे धान खरीदी केन्द्र का शुभारम्भ* *अपेक्स बैंक के संचालक बैजनाथ चंद्राकर होगे मुख्य अतिथि*

तागा मे शुरू हो रहे नवीन धान खरीदी केन्द्र का शुभारम्भ अपेक्स बैक के संचालक बैजनाथ चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य मे होगा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमोद नायक चेयरमेन सेवा सहकारी विभाग करेगे अति विशिष्ट अतिथि के रूप मे कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अर्जुन तिवारी अकलतरा विधायक सौरभ सिंह पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह पिछडा वर्ग कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष संदीप यादव रहेगे विशिष्ट अतिथि के रूप मे तागा सरपंच हीराबाई सूर्यवंशी उपसरपंच अर्चना लल्ला यादव सरपंच प्रतिनिधि जयपाल सिंह उपस्थित रहेगे
इस संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए तागा के सरपंच प्रतिनिधि जयपाल सिंह टैगोर ने बतलाया की तागा ग्राम के किसानो की बहुप्रतिक्षित मांग के पूरा होने पर किसानो मे हर्ष व्याप्त है अब किसान गांव मे ही अपने धान को बेच सकते है साथ ही धान खरीदी से संबंधित सभी कार्य गांव मे ही सम्पन्न हो सकेगा कार्यक्रम का स्थल तरौद रोड का क्रिकेट ग्राउण्ड होगा कार्यक्रम की तैयारी के लिए ग्राम पंचायत तागा के समस्त पंच व ग्रामवासी लगे हुए है

Related Articles

Back to top button