कवर्धा: छत्तीसगढ़ प्रदेश लोककलाकार कल्याण संघ के प्रदेश स्तरीय आम सभा समीक्षा बैठक में आज 22 जून को भक्त माता कर्मा भवन सरकंडा, बिलासपुर में कोविड नियमो का पालन करते हुए सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित सभी प्रदेश प्रबन्धकार्यकरिणी सदस्य, जिला अध्यक्ष,जिलापदधिकारियो के द्वारा एक मत से नवलदास मानिकपुरी जी को पद मुक्त करते हुए प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य प्रदेश सचिव का पदोन्नति करते हुए संगठन का श्री गुरूदास मानिकपुरी जी को सर्वसम्मति से नए प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया। विदित हो कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवलदास मानिकपुरी जी के कार्यकाल में कलाकारों के हित के लिए कुछ भी कार्य नही किया जा सका, उनका कार्यकाल हमेशा विवादों में रहा। नवलदास के कार्यशैली से सभी कलाकार असंतुष्ट थे। जिसके चलते गुरुदास मानिकपुरी जी के नए प्रदेशाध्यक्ष व हृदय अंनत जी को प्रदेश सचिव बनाये जाने पर सम्पूर्ण छ ग के कलाकारों ने अपनी खुशी जताते हुए एक साथ समन्वय बनाकर काम करने की बात कही।साथ ही अब नवलदास मानिकपुरी जी के किसी भी प्रकार के मांग पत्र छत्तीसगढ़ प्रदेश लोक कलाकार कल्याण के नाम से उनके द्वारा आवेदन ,ज्ञापन पर विचार नही करने व कार्यवाही नही करने के लिए छ ग शासन ,एवं संस्कृति विभाग को पत्र जारी करने की बात कही गई। आज के प्रदेश स्तरीय बैठक में प्रदेश प्रबन्धकार्यकारिणी के 17 सदस्यों में से 12 सदस्यों के साथ प्रदेश सदस्य ,जिलाध्यक्ष गण,जिलासदस्य एवं बड़ी संख्या में ब्लॉक सदस्य उपस्थित रहे।
Related Articles
मोटर चलित ट्रायसिकल पाकर रोहित के सपनों को मिली उड़ान अब ट्रायसिकल से घूम-घूम करेंगे मनिहारी का काम
December 19, 2020
लारीपारा व्यपवर्तन योजना: नहर निर्माण के लिए भू-अर्जन हेतु समाघात दल ने की अनुशंसा’ ’नहर निर्माण से 6 गांवों के किसानों को मिलेगा लाभ’लारीपारा व्यपवर्तन योजना: नहर निर्माण के लिए भू-अर्जन हेतु समाघात दल ने की अनुशंसा’ ’नहर निर्माण से 6 गांवों के किसानों को मिलेगा लाभ’Laripara Diversion Scheme: Combat team recommended for land acquisition for canal construction. ‘Farmers of 6 villages will get benefit from canal construction’
February 1, 2022