कवर्धा
कबीरधाम जिले के निवासियों से अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन आमंत्रित Application invited for guest teacher from residents of Kabirdham district

कबीरधाम जिले के निवासियों से अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन आमंत्रित
कवर्धा, 06 अप्रैल 2022। स्व. श्रीमती सुधादेवी स्मृति शासकीय नर्सिग महाविद्यालय कबीरधाम के सत्र 2021-22 के लिए बीएसएसर नर्सिग पाठ्यक्रम को पूर्ण करने के लिए इंडियन नर्सिग कौसिंल नई दिल्ली द्वारा निर्धारित अवधि के लिए कबीरधाम जिले के निवासियों से अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। पदों से संबंधित नियम एवं शर्ते तथा आवदेन पत्र कार्यालय के सूचना पटल पर अवलोकन चस्पा है तथा इच्छुक आवेदक कार्यालीन समय में आवेदन पत्र तथा नियम शर्ते के प्रति प्राप्त कर सकते है।