खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पोटिया वार्ड 54 में भसका मिला नाली ठेकेदार को लगायी फटकार, नाली तोड़कर पुनः बनाने दिये निर्देश

दुर्ग  ! पोटियाकला वार्ड की सूचना शिकायत पर आज महापौर धीरज बाकलीवाल पोटियाकला वार्ड 54 । वार्ड निवासियों ने नाली निकासी की समस्या से उन्हें अवगत कराया । सतनामी पानी में बनाये गये पक्की नाली का एक भाग भसका हुआ मिला । महपौर श्री बाकलीवाल ने निर्माण एजेंसी ठेकेदार और अधिकारी को जम कर फटकार लगायी । उन्होंने कहा आम जनता के मलभूत सुविधा के निर्माण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । महापौर ने भसक गये नाली को पुनः निर्माण कर अवगत कराने अधिकारी को निर्देशित किये । भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर, गरीबी उपशमन प्रभारी अनुप चंदानियाॅ, सहा0 अभियंता जितेन्द्र समैया, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, एवं वार्ड निवासी अधिक संख्या में मौजूद थे । लगातार चैथे दिन भी साइकिल से भ्रमण किये महापौर, मूलभूत सुविधा में कमी नहीं होने दी जाएगी-

 

महापौर बाकलीवाल आज चैथे दिन साईकिल से भ्रमण कर पोटियाकला वार्ड पहुॅचे । वार्ड निवासियों द्वारा वार्ड मेें सफाई, पानी और नाली निकासी की समस्या से महापौर को अवगत कराये । इस दौरान उन्होंने पोटिया बस्ती, सतनामी पारा, कुंदरापारा, ऋषभ ग्रीन सीटी, ऋषभ प्राइम कालोनी में भी जाकर वहाॅ की साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया । उन्हांेने पोटियाक चैक में गड्डे को भरने निर्देश दिये । तालाब पार में रोड बनाने प्रस्ताव देने कहा । साहू समाज भवन के पास पानी की समस्या का निराकरण करने निर्देश दिये । उन्होंने वार्ड में सड़क, नाली, और पानी, प्रकाश व्यवस्था बनाये रखने अधिकारियों को निर्देश दिये । उन्होंने पोटिया तालाब नई बस्ती प्रकाश व्यवस्था करने के निर्देश दिये ।  भ्रमण के दौरान एल्डरमेन श्रीमती रत्ना नारमदेव, दरोगा सुरेश भारती, अजय मिश्रा, राजकुमार पाली एवं अन्य जनसामान्य उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button