छत्तीसगढ़
बेमेतरा जिले में अब तक 03 लाख 90 हजार मीट्रिक टन धान का उपार्जन

बेमेतरा जिले में अब तक 03 लाख 90 हजार मीट्रिक टन धान का उपार्जन
देव यादव
बेमेतरा 05 जनवरी 2021ः- जिले मे चालू धान खरीदी सीजन के दौरान 102 सहाकारी समितियों के अन्तर्गत 113 धान उपार्जन केन्द्रों मे अब तक 3 लाख 90 हजार 382 मीट्रिक टन धान का उपार्जन समर्थन मूल्य पर किया गया। किसानों से धान खरीदी शासकीय अवकाश को छोंड़कर प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार तक होगी। धान खरीदी इस माह 31 जनवरी 2021 तक चलेगी।
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो 9095647395