पार्षद गनी की मांग पर अतिक्रमण दस्ता गया था पागल सांड को पकडऩे
दुर्ग ! तकिया पारा में एक पागल सांड द्वारा लोगों को दौड़ाये जाने की शिकायत पर निगम का अतिक्रमण दस्ता उस पागल सांड को पकडने गया। इस दौरान पागल सांड ने एक निगम कर्मचारी को टक्कर मारकर घायल कर दिया जिससे निगम कर्मचारी राजेश डग्गर को पैर में चोट लग गई। इसके बावजूद भी निगम कर्मचारियों ने हिम्मतत नही हारी और उक्त पागल सांड को तीन घंटे बाद बड़ी ही मुश्किल के बाद उसे अशरफ नगर में काबू कर पकड़ा।
निगम आयुक्त सुनील अग्रहरि के निर्देश पर गुरूवार को निगम के अतिक्रमण दस्ता टीम द्वारा तकियापारा के अशरफ नगर में घूम रहे पागल सांड को पकड़ा गया। उल्लेखनीय है कि वार्ड पार्षद अब्दुल गनी एवं वार्ड नागरिकों ने निगम आयुक्त से वार्ड में घूम रहे पागल सांड को पकडऩे की मांग की गई थी। इस संबंध में दुर्ग थाना और मोहन नगर पुलिस थाना से भी सूचना शिकायत प्राप्त हुई थी कि एक पागल सांड शहर के वार्डो में घूम रहा है। वार्ड वासियों ने जानकारी में बताया कि किसी पागल कुत्ते ने सांड को काट लिया है जिससे वह पागल हो गया है और कई लोगों को नुकसान पहुॅचा चुका है। इसके देखते हुये अतिक्रमण दस्ता टीम के प्रभारी शिव शर्मा एवं कर्मशाला अधीक्षक के नेतृत्व में लगभग 2 से 3 घंटे की कड़ी मशक्कत कर आवारा पागल सांड को पकड़ा गया । पागल सांड को पकडऩे के दौरान अतिक्रमण टीम के सदस्य राजेश डग्गर को सांड ने टक्कर मार का घायल कर दिया। श्री डग्गर के पैर में गंभीर चोट लगा है।