Uncategorized

अय्यूब खान ने राहुल गांधी के जन्मदिन को मनाया गया सेवा दिवस के रूप में

दुर्ग। अय्युब खान पुर्व अध्यक्ष युवा कांग्रेस लोकसभा दुर्ग ने बताया की पूर्व अध्यक्ष अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के मंशानूरूप सेवा दिवस के रूप में मनाया गया । सर्वप्रथम जिन मज़दूर श्रमिक वर्ग के लोग एवं जिन लोगों ने मास्क नही पहना है उन्हें मास्क का वितरण किया गया और जागरुक किया गया कि कोरोना संकट अभी देश हो प्रदेश हो शहर या गाँव हर जगह मौजूद है ।भले हमारे प्रदेश से शहर से कोरोना का संक्रमण ख़त्म हो रहा है परन्तु वो कही ना कही छुप कर बैठा है किसी ना किसी व्यक्ति पर ,ऐसे में हम सबको सावधान रहना बहुत जारूरी है जिसके लिए हम सभी को अपने चहरे पर मास्क हमेशा पहन्ने के साथ ही हाथ को सेनेटाईज करे साबुन से हाथ धोये और भीड़ भाड़ में जाने से बचे। जिन लोगों को मास्क दिया गया उन्हें बताया गया की राहुल गाँधी जी लगातार देश के गरीब और मध्यम वर्ग के हित के लिये आवाज़ उठा रहे है चाहे वो सांसद भवन में हो सड़क में उतरकर हो मीडिया या सोशल मीडिया हो आज मोदी सरकार की हर जन विरोधी नीति या योजना का जिनसे देश की जनता को नुक़सान हो उसका पुरज़ोर विरोध करते रहते है ।
समय समय पर राहुल गांधी केन्द्र सरकार हो या राज्यसरकार उनको सकारात्मक सुझाव दे रहे है  ।कोरोना का देश में सबसे पहले किसी नेता ने जानकारी दी थी वो राहुल गांधी थे और कोरोना का दुष्परिणाम बताया था साथ देशवसियों को जल्द जल्द से वैक्सीन लगवाने रोज़ाना केन्द्र सरकार से आग्रह करते रहते है।
आज देश में महंगाई ,बेरोजग़ारी चरम में है देश का विकास भी रुक गया है इसकी आवाज़ को रोज़ाना बुलंद कर रहे है देश का राहुल गांधी सच्चा सपूत जिनका आज जन्म दिन ऐसे देश के युवा नेता राहुल गांधी का जन्म दिन को आज सेवादिवस के रूप में मानाया जा रहा है।
कार्यक्रम प्रमुख रूप से अय्युब खान , कामगार कांग्रेस के अभिषेक शर्मा ,युवा कांग्रेस नेता राकेश दुबे ,संदीप बक्शी ,कमल शर्मा ,गौरव बिहारी,अविनाश बंजारे,परसोत्तम सोनवानी , अलिजर हूसैन आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button