Uncategorized

*संकटकाल के लम्बे अंतराल के बाद हालात सामान्य होने पर ग्रामीण क्षेत्रों में दिख रही हलचल*

बेमेतरा:- ज़िलेभर में कोरोना का असर ढलान पर है।विगत कुछ महीने पूर्व लगातार इजाफा होते जा कोविड-19 से संक्रमित मरीजो का आंकड़ा चार अंक तक जा पहुंचा, जो आज वर्तमान में लगातार थमते हुए इकाई के अंक पर आ लुढ़का है, जिससे समूचे जिलेभर में सामान्य गतिविधियां बहाल हो गयी है।शहरी इलाके से लेकर ग्रामीण इलाकों तक हलचल तेज हो गयी है। लोगों में अब कोरोना का भय समाप्त हो चुका है। जबकि वास्तव में कोरोना का खात्मा नही हुआ है।लगातार ज़िलाक्षेत्र में कोविड-19 के मरीजो की पहचान हो रही है। हालांकि प्रशासन ने जिलेवासियों को कुछ नियम व शर्तों के साथ सामान्य गतिविधियों व हलचल छूट दे दी है। जिसके कारण अब लोग घरों से बाहर निकल कर अपनो से, यारो से मिल रहे है।साथ ही परिवारिक, सामाजिक, राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल हों रहे है। इसी के तहत विगत दिनों साजा विकासखण्ड के ग्राम काँचरी में भी अजब गजब नज़ारा स्थानीय बच्चों द्वारा दिखाई पड़ा।जहां गाँव की सड़को पर बच्चों का झुंड मोबाईल लेकर कोई गेम व खेल में मस्त रहा तो कोई बातचीत में। महामारी कोरोना संकटकाल एवं संक्रमण पर नियंत्रण हेतु लगाए लॉकडाउन के बाद लम्बे अरसे में अपनों, पड़ौसियों, दोस्तो व लोगों से मुलाकात हो रही है। जिसमे विभिन्न तरह की चर्चाएं चल रही है। परिणामस्वरूप देखा जाए तो जिलेभर में लोगों के बीच कोरोना का खौफ व डर खत्म हो चुका है। सामान्य गतिविधियों से लोगों ने राहत जरूर ली है। लेकिन चिकित्सकों व जानकारों द्वारा अभी भी खतरा टले जाने से इनकार कर सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। जिसके प्रति लोग ज्यादा दिलचस्पी नही ले रहे है।

Related Articles

Back to top button