छत्तीसगढ़

आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर डाक विभाग का विभिन्न न कार्यक्रम

आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर डाक विभाग का विभिन्न न कार्यक्रम ,,,,,पिथौरा ,,आज योग दिवस पर छत्तीसगढ़ पोस्टल सर्कल द्वारा भी करो योग रहो निरोग “के साथ पूरे छत्तीसगढ़ के डाकघरों में योग करने तत्पश्चात उसका फोटो शेयर करने के निर्देश दिए गए हैं इस कड़ी में छत्तीसगढ़ पोस्टल सर्किल का फेसबुक लाइव रहेगा साथ ही गूगल मीट पर कर्मचारी जुड़े रहेंगे,, रायपुर संभाग के प्रवर अधीक्षक श्री बी ,एल ,जांगड़े द्वारा समस्त शहरी एवं ग्रामीण डाकघरों के लिए पोस्टर एवं बैनर योग करने के दिशा निर्देशों के साथ भेजे गए हैं।, योग के संदर्भ में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 11 दिसंबर 2014 को 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा किया है जिसके बाद 2015 से दुनिया भर में इसे मनाया जाने लगा इसी संदर्भ में भारतीय डाक विभाग अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 21 के उपलक्ष पर एक पिक्टोरियल डिजाइन स्पेशल यूएसए लेशन जारी करने जा रहा है यह अनूठी पहल इस साथ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में होगी भारतीय डाक विभाग द्वारा पिक्टोरियल डिजाइन वाले स्पेशल कैंसेलेसन को 810 प्रधान डाकघरों से 21 जून को आज जारी किया जाएगा। रायपुर प्रधान डाकघर द्वारा बुकिंग वितरण एवं प्रेषण होने वाले सभी डाक एवं डाक टिकटों को उक्त डिजाइन वाले स्पेशल कैंसेलेस्न से वीरूपीत करेगा इस प्रकार के वीरूपण मूल्यवान संग्रहणी होते हैं ।योग एवं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस डाक टिकट संग्रह के लोकप्रिय विषय रहे हैं वर्ष 2015 में भारतीय डाक विभाग द्वारा एक सेट दो स्मारक डाक टिकट एक मिनिएचर सीट योग दिवस पर जारी किया जा चुका है। वर्ष 16 में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में सूर्य नमस्कार पर स्मारक डाक टिकट जारी किया गया था वर्ष 17 में यूएन पोस्टल प्रशासन द्वारा न्यूयॉर्क में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में 10 योगासन को दिखाते हुए एक सेट टिकट जारी किया गया था। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस विगत 6 वर्षों में दुनिया भर में विभिन्न प्रकार से मनाया गया है जिसमें भारत में अतीत की कई खूबसूरत तस्वीरों में योग दिवस के अनूठे समारोह को दर्शाया गया है जिसमें भारतीय सेना के जवान हिमालय की बर्फीली पहाड़ियों में योगाभ्यास कर रहे हैं नौसेना अधिकारी भारतीय नौसेना अधिकारी सब मरीन सिंधुरत्न में योग कर रहे हैं वर्तमान डाक टिकट की पहल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पालन में विविधता को जोड़ती है आज हम इस विविधता को सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मैं भी जोड़ने जा रहे हैं कोविड-19 के चलते योग दिवस के अधिकांश कार्यक्रम वस्तुतः इस वर्ष के मुख्य विषय “बीवीस योगा बी एट होम “को बढ़ावा देते हुए होंगे ।

Related Articles

Back to top button