खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बैंक कर्मचारी ने मृतक के खाते से निकाले 3718600/- रू.

मृतक के खाते से वर्ष 2007 से 2020 तक निकाले पैसे

पुलिस की तत्परता से 12 घण्टे के अंदर आरोपी पुलिस गिरफ्त में

पुलिस अधीक्षक  प्रशांत ठाकुर के गार्गदर्शन में, एवं अति.पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय कुमार ध्रुव, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग विवेक शुक्ला के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी राजेश बागडे के नेतृत्व में भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा गंजपारा दुर्ग में पदस्थ पोलीपोंगु कोडईया द्वारा मृतक राम प्रसाद यादव के खाता क्रमांक 10563851865 से दिनांक 01.06.2007 से 03.04.2020 के मध्य लगभग 3718500/- रू. (अक्षरी सैतीस लाख अट्ठारह हजार छ: सौ रूपये) को पोलीपोंगु कोडईया द्वारा खाते से मृतक का फर्जी हस्ताक्षर करके नगद आहरण एवं कुछ पैसा अपने खाता में भी ट्रांसफर किया जाता रहा। कि क्षेत्रीय प्रबंधक अशेष ज्योति चक्रवर्ती भारतीय स्टेट बैंक की रिपोर्ट पर थाना दुर्ग में अपराध क्रमांक 493/2021 धारा 420, 409, 467, 468, 471 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी पोलीपोंगु कोडईया को टीम गठीत कर घेराबंदी कर सेक्टर 06 पेट्रोल पम्प मिलाई को हिरासत में थाना लाया गया। पूछताछ पर अपना जुर्म कबूल करने पर विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय भेजा गया। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक भुनेश्वर यादव, आरक्षक भीसिंह यादव, खुर्रम, जी.रवि एवं शौकत का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button