भीड़ भाड़ वाले स्थानो में मोबाईल चोरी करने वाले 6 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
अलग अलग कई कंपनियों के 1 लाख 82 हजार के 21 नग मोबाईल बरामद
भिलाई। बाजारों, शराब दुकानों सहित अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों से लोगों का मोबाईल एवं अन्य सामान चोरी करने वाले 6 आरोपियों ए पे्रम, बी किशन, एस गणेश, बी मुरली, आर सूरज एवं डी नवीन छावनी क्षेत्र निवासी को छावनी पुलिस ने पकडक़र अलग अलग कंपनियों के 21 मोबाईल जब्त की है।
छावनी थाना प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबीर से पता चला कि चोरी का मोबाईल बेचने के फिराक में कुछ लडके घूम रहे है, छावनी पुलिस की सिविल वर्दी की टीम ने तुरंत वहां पहुंच कर उनको घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की तो इन्होंने बताया कि वे क्षेत्र के कई बाजारों एवं शराब दुकानों तथा अन्य भीड़भाड़ वाले जगहों से मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया। इन आरोपियों ने बताया कि ए पे्रम और बी किशन देशी शराब दुकान के पास नंदनी रोड छावनी से शराब खरीद रहे व्यक्ति से एक मोबाईल को चोरी किया था एवं एस गणेश, बी मुरली शराब दुकान के पास नंदनी रोड छावनी से शराब खरीद रहे व्यक्ति से गले में पहने एक ऊं लाकेट को चोरी करना बताया और आर सूरज एवं डी नवीन के कब्जे से 20 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाईल बरामद किया गया। आरोपियों ने उक्त मोबाईल को शराब दुकान, बाजार एवं भीड़ भाड़ वाले स्थानों से अलग-अलग समय पर चोरी करना स्वीकार किये कि आरोपियों के विरूद्व थाना छावनी से अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। अन्य चोरी के प्रकरणों में भी पूछताछ की जा रही है। टीआई विनय सिंह ने चोरी की जब्त मोबाईलों के नंबर एवं आईएमईआई नंबर जारी कर जिनका मोबाईल चोरी हुआ है ऐसे लोगों से अपील की है कि वे अपना मोबाईल नंबर एवं उसका आईएमईआई नंबर ओप्पो मोबाईल 865158034269159
ईएमईआई नंबर 865158034269154, ओप्पो मोबाईल 865244037811310 ईएमईआई नंबर 865244037811302, ओप्पो मोबाईल 863710032445777 ईएमईआई नंबर 863710032445769,ओप्पो मोबाईल 869835032014432 ईएमईआई नंबर 869835032014424, ओप्पो मोबाईल 861565331277211 ईएमईआई नंबर 861565331277203, विवो मोबाईल 865115036366839 ईएमईआई नंबर 865115036366821, विवो मोबाईल 864835031133550 ईएमईआई नंबर 864835031133543, इन्टेक्स मोबाईल 911517602604382 ईएमईआई नंबर 911517602604390, इन्टेक्स मोबाईल 911564855021104 ईएमईआई नंबर 911564855021112 लेनिवों मोबाईल 911564855021104 ईएमईआई नंबर 911564855021112, एसूस मोबाईल 359849099977180/00, लाईफ मोबाईल 911519501802604 ईएमईआई नंबर 911519501802612, सैंमसंग मोबाईल 358313090408563 ईएमईआई नंबर 358312090408565, सैंमसंग की पेड मोबाईल 358001066894631, नोकिया की पेड मोबाईल 356984047830141, स्पाईस की पेड मोबाईल 911355902496161 ईएमईआई नंबर 911355902496174, माईकोमैक्स मोबाईल 911302558090443 ईएमईआई नंबर 911302558090450, माईकोमैक्स मोबाईल 911644900073726 ईएमईआई नंबर 911644900073738, माईकोमैक्स मोबाईल 91147556348600 ईएमईआई नंबर 91147557449100 , माईकोमैक्स मोबाईल 911375656191214 ईएमईआई नंबर 911375656191222 देखकर छावनी थाना में संपर्क करें।