देश दुनियानई दिल्ली

केरल में महिला पुलिस अफसर को जिंदा जलाने वाले सहकर्मी की मौत

स्टेशन में तैनात उसके दोस्त और सहयोगी अजाज ने अपनी कार से दोपहिया वाहन पर सवार सौम्या को टक्कर मारी.

सबका संदेश न्यूज़ -केरल में हाल ही में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था. जिसमें केरल के मावेलिक्कारा में एक पुलिसकर्मी के जरिए अपनी सहकर्मी को ही जिंदा जला दिया गया था. जिससे महिला पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी. वहीं इस मामले में आरोपी पुलिसकर्मी अजाज की भी मौत हो गई है.

बता दें कि केरल के एक पुलिसवाले ने बर्बरता की सारी हदें पार करते हुए पहले अपनी महिला सहकर्मी को बुरी तरह पीटा और फिर चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया था. जब उस पुलिसवाले का इससे भी मन नहीं भरा तो उसने महिला पुलिसकर्मी को जिंदा जला दिया.

पहले चाकू से वार किया और अंत में लगाई आग

आरोपी ने पहले महिला सहकर्मी को अपनी कार से टक्कर मारकर सड़क पर गिरा दिया, फिर उसपर चाकू से वार किया और अंत में उसे आग लगा दी. महिला पुलिसकर्मी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

यह घटना अलप्पुझा के मावेलिकेरा में उस समय घटी, जब 32 साल की सौम्या पुष्पाकरन अपने घर से वल्लिकुन्नू पुलिस थाने काम पर जा रही थीं. अलुवा ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में तैनात उसके दोस्त और सहयोगी अजाज ने अपनी कार से दोपहिया वाहन पर सवार सौम्या को टक्कर मारी.

सौम्या ने जैसे ही उठ कर भागने की कोशिश की, तभी अजाज ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. जब वह फिर से जमीन पर गिर गई, तब उसने उस पर पेट्रोल उड़ेल दिया और उसे आग के हवाले कर दिया. पुष्पाकरन पास के एक घर में भागी और वहां गिर पड़ी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button