छत्तीसगढ़

सहारा कार्यलय के ब्रान्च मैनेजर शमीम खान ने अपने ऊपर लगे इस तरह का आरोप को गलत बेबुनियाद बताया

सहारा इंडिया मैनेजर पंडरिया पर लगे हुए आरोप बेबुनियाद

 

कवर्धा

पंडरिया

कबीरधाम जिले के पंडरिया में स्थित सहारा इंडिया के ब्रान्च मैनेजर शमीम खान के खिलाफ पिछले दिनों खबर प्रकाशित हुआ कि 4 करोड़ का भुगतान उनके द्वारा नही किया गया और पिछले दो साल से आमजन कार्यालय का चक्कर काट रहे है ।

जबकि वही सहारा कार्यलय के ब्रान्च मैनेजर शमीम खान ने अपने ऊपर लगे इस तरह का आरोप को गलत बेबुनियाद बताया।उन्होंने कहा कि कोरोनकाल में पिछले 1 साल से बंद के दौरान कुछ समय भुगतान में जरूर हुआ कार्यलय भी बंद करना पड़ा लेकिन इसका ये मतलब नही की भुगतान नही किया गया अब सभी को समय पर भुगतान किया जाएगा और अभी तक किसी को कोई समस्या नही हुई है आगे भी नही होगा सभी निश्चिंत रहे और इस तरह के अफवाहों पे ध्यान न देने को कहा है।

Related Articles

Back to top button