खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जयप्रकाश यादव के प्रयास से बनाया गया विद्युत वितरण केंद्र “नेहरू नगर नवसृजित जोन”!

भिलाई / नगर पालिक निगम भिलाई वार्ड क्रमांक 3 के निवर्तमान पार्षद जयप्रकाश यादव ने जनसंख्या के घनत्व के अनुसार जनमानस के विकट समस्याओं को ध्यान रखते हुए विद्युत वितरण प्रणाली में नेहरू नगर क्षेत्र को जोन बनाने हेतु कई महीनों से लिखित ज्ञापन सौंपकर मांग की थी उक्त मांग पर आज मुहर लग गई जिसको लेकर संपूर्ण क्षेत्र वासियों ने अपने पार्षद को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है ! पार्षद जयप्रकाश यादव की मांग पर शहर वृत्त दुर्ग के अंतर्गत भिलाई पश्चिम संभाग के अंतर्गत विद्यमान कोहका जोन/वितरण केंद्र से मांग पर नवसृजित जोन नेहरू नगर को जोन बनाया गया है जिससे क्षेत्र में विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकरण केंद्र निकट होने पर जनमानस को अब सुविधा होगी ! पूर्व में कोहका कार्यालय दूर होने के कारण जनता को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता था जिससे अब वार्ड की जनता को राहत मिल गई है !!

Related Articles

Back to top button