कवर्धा नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान ने जो महाशिवरात्रि के खास मौके पर शिव जी की विशाल झांकी प्रतिमा बनाने की जो ऐतिहासिक घोषणा की थी उसको अमली जामा पहनाते हुए अपने किये हुए घोषणा पर अमल करते हुए आज वार्ड नम्बर दस बाजार पारा में पूजा अर्चना करके शिव जी के झांकी प्रतिमा का नीव रखा गया।इस विशाल प्रतिमा के नीव रखने से पांडातराई नगर पंचायत के साथ साथ समीप के गांव और आमजनों में काफी खुशी है नगर वासियों ने कहा हम अध्यक्ष महोदय फिरोज खान साहब का आभार व्यक्त करते है जिन्होंने शिव जी आस्था को ध्यान में रखकर हम सभी शिव भक्त को खास उपहार दिया है हम सब नगर वासी गौरवान्वित है।
सावन के महीने के अंत तक झांकी
प्रतिमा का होगा कार्य पूर्ण
नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान ने बताया कि मुझे अत्यंत हर्ष हो रहा कि मैंने और हमारी नगर पंचायत टीम ने जो झांकी प्रतिमा की घोषणा की थी उसे अब पूजा अर्चना कर निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है।
इस प्रतिमा को साढ़े तीन लाख की लागत से बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आगे भविष्य में पांडातराई के लोगों की आस्था को देखते हुए हर सम्भव इसी तरह के अनेकों निर्माण कार्य कराया जाएगा। निश्चित ही माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी और माननीय मंत्री अकबर भाई के नेतृत्व में हम पांडातराई में विकास के साथ साथ सभी वर्गों के आस्था को ध्यान में रखते हुए इस तरह के अनेकों कार्य करने का संकल्प है अब कोरोना से जंग कुछ हद तक जीता जा चुका है बस हमें आगे मिलकर इसे और हराना है आने वाले समय मे विकास में और गति लाने का प्रयास करेंगे सभी नगर वासियों के विकास के लिए आगे विकास कार्य करते रहेंगे।