केन्द्र की परम्परा का अनुसरण करते हुए छग मे भी विपक्ष से सवाल पुछा जाना चाहिए।
भिलाई / भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जावेद खान ने कहा कि प्रदेश मे पूरी तरह से मुद्दा विहीन हो चुकी भारतीय जनता पार्टी और उनके शीर्ष नेताओ द्वारा देश मे मोदी सरकार द्वारा बढाई जा रही बेताहशा महंगाई के बावजूद भी बडी ही बेशर्मी से छग की जनता के बीच प्रदर्शन और ढाई साल का हिसाब मांगने अपनी सक्रियता का दिखावा कर रही है और अपने पंद्रह साल के काले कारनामे उजागर होने के ड़र से लगातार इस बात को तूल दे रही है कि ढाई साल के बाद क्या मुख्यमंत्री बदलेगा जब की वास्तविकता के धरातल पर ऐसी कोई भी संभावना नही है, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ढाई साल बेमिसाल से घबरा कर और मुख्यमंत्री के प्रति स्थानीय लोगो के बढते प्रेम और हाल ही किये गये सभी सर्वे मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की लोकप्रियता का ग्राफ लगातार बढता देख गुटो मे बटी प्रदेश भाजपा ईकाई जनता के बीच स्वांग रच रही है इसी कडी़ मे राज्सभा सांसद सरोज पांडेय द्वारा राहुल गांधी से यह पुछना की ढाई साल बाद मुख्यमंत्री कौन बनेगा यह बिलकुल ही बेतुका बयान है जो यह दर्शाता है की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिस तरह से स्थानीय लोगो की भावना का ख्याल रखते हुए राजीव गांधी न्याय योजना, किसानो का कर्जा माफ, गोधन न्याय योजना, बिजली का बिल हाफ योजना, प्रदेश मे स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले जाने का लगातार होता विस्तार इसके अलावा स्थानीय तीज त्योहार पर छुट्टी आदी कार्यो से स्थानीय लोगो का जिस तरह दिल जीत लिया है उस से सरोज पांडेय जो की 2018 मे अपने आप को मुख्यमंत्री की प्रबल दावेदार बता रही थी ,उनके सपनो पर पानी फिर गया है और उनको यह समझ आ गया की स्थानीय लेगो की पहली पसंद आज भी भूपेश बघेल ही है इसलिए बेतूका बयान दे कर गुटो मे बटी हुई भाजपा के बीच अपने आप को शीर्ष पर देखने की कोशिश कर रही है जब की केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ बढती हुई महंगाई पर ना केवल छग बल्कि पूरे देश मे प्रदर्शन जारी है इस बयान के माध्यम से मै आग्रह करता हूं की केन्द्र की परम्परा का अनुसरण करते हुए छग मे भी विपक्ष से सवाल करे ताकी भाजपा के पंद्रह साल के काले कारणामे जनता के दिमाग मे तरोताज़ा रहे ।