छत्तीसगढ़

फलक फाउंडेशन मे एक शाम कोरोना योद्धाओं के नाम कवि सम्मेलन का आयोजन Poetry conference organized in the name of Corona warriors one evening in Falak Foundation

 

*फलक फाउंडेशन मे एक शाम कोरोना योद्धाओं के नाम कवि सम्मेलन का आयोजन*

फलक फाउंडेशन के बैनर तले डाॅ के.के.अग्रवाल के याद में एक शाम कोरोना योद्धाओं के नाम पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें कोटा राजस्थान से पधारे फलक फाउंडेशन राष्ट्रीय संरक्षक श्री विनय कुमार जी महाराज का आशीर्वचन प्राप्त हुआ। उद्घाटन कर्ता के रूप मे कोटा राजस्थान से पधारे आदरणीय श्री विष्णु शर्मा हरिहर जी ने माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सागर मध्यप्रदेश से पधारे समारोह में अध्यक्ष आदरणीय डाॅ श्याम मनोहर सिरोठिया (सागर) मप्र जी ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन दिल्ली के प्रसिद्ध डाॅ स्वर्गीय के.के.अग्रवाल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बारे में अपने कार्य के प्रति जागरूकता के बारे में बताया । मुख्य अतिथि के रूप में ॠषिकेश उत्तराखंड से पधारे डॉ धीरेंद्र राँगड़,विशिष्ट अतिथि के रूप में डाॅ उदयभान तिवारी जी (जबलपुर) व सरफराज हुसैन सूबेदार (लन्दन )जी,स्वागताध्यक्ष के रूप में सुनील कुमार पारीट जी बेलगाम (कर्नाटक) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मदीना सऊदी अरब से पधारे फिरोज सोनू शेख ने सुचारू रूप से किया। कार्यक्रम मेंं लगभग 4 दर्जनों रचनाकार ने भाग लिया वे रचनाकार है:-
परमानंद निषाद”प्रिय”,रश्मि लहर,लखनऊ,उमा राज,लखनऊ,रमा बहेड हैदराबाद,बृजकिशोरी त्रिपाठी,रजनी शर्मा अध्यापिका दिल्ली,भावना भट्ट अहमदाबाद ( गुजरात ),नरेंद्र कुमार शर्मा शिमला हिमाचल,विजेंद्र मोहन बोकारो झारखंड,नीलम पांड्या गोरखपुर,पुरुषोत्तम शाकद्वीपी उदयपुर राजस्थान,अमरनाथ सोनी सीधी मप्र,डॉ विनोद कुमार शकुचन्द्र, रोहतक,हरियाणा,निशि श्रीवास्तव (लखनऊ),SARFARAZHUSEN SUBEDAR UK,कुमकुम वेद सेन,मुरारी लाल नत्थानी,कविता विनोद मोदी भरूच गुजरात,अरुण अग्रवाल
(जिला अध्यक्ष ) उज्ज्वल भारत मिशन गाजियाबाद,डां,,,,शशि कला अवस्थी इन्दौर,प्रो डॉ दिवाकर दिनेश गौड़ गोधरा गुजरात,साधना श्रीवास्तव विदिशा,डॉ रमणीकशर्मा अम्बाला हरियाणा,चिराग एम पांचाल “चिर” अरवल्ल,प्रो(डॉ)शरद नारायण खरे,डॉ. रामचन्द्र स्वामी अध्यापक बीकानेर,कुमारी चन्दा देवी स्वर्णकार जबलपुर मध्यप्रदेश,मंगल कुमार जैन उदयपुर,पाखी जैन उदयपुर राजस्थान,ललित सिंह ठाकुर छत्तीसगढ़,अनुराधा . के, मंगलूरु, कर्नाटक,डॉ। वसुधा पु.कामत *छवि* कर्नाटक,सुखमिला अग्रवाल मुम्बई,डॉ सुनील कुमार परीट बेलगांव कर्नाटक,आत्म प्रकाश कुमार गुजरात,डॉ मलकपपा आलियास महेश बेंगलुरु कर्नाटक,निरुपमा त्रिवेदी , इंदौर म.प्र.,रामजी लाल वर्मा कल्याण,मुंबई आदि।
आप सभी लोगों का *फ़लक फाऊन्डेशन* तहेदिल से शुक्रगुज़ार व आभारी रहेगा। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथिगण व रचनाकारों का धन्यवाद ज्ञापन रायपुर छत्तीसगढ़ से पधारे मुरारी लाल नत्थानी जी ने किया।

Related Articles

Back to top button