छत्तीसगढ़

छबिराम पटेल की नई पुस्तक ज्ञानोदय का स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसिंह साय ने किया विमोचन School Education Minister Dr Prem Singh Sai released Chhabiram Patel’s new book Gyanodaya

छबिराम पटेल की नई पुस्तक ज्ञानोदय का स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसिंह साय ने किया विमोचन
पिथौरा – विकासखण्ड के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ठाकुरदिया कला में कार्यरत प्रधानपाठक छबिराम पटेल की नई पुस्तक “ज्ञानोदय “का विमोचन 15 जून मंगलवार को छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसिंह साय जी ने रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में किया। इस अवसर पर पुस्तक के लेखक छबिराम पटेल, कांकेर के विधायक एवं संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी ,सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश सचिव गोलू रावल ,शिक्षक केशव पटेल एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे। इस दरम्यान मंत्री डॉक्टर टेकाम जी ने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि पुस्तक पढ़ने से न केवल ज्ञान मिलता है, अपितु व्यक्तित्व का विकास भी होता है। इसमें प्रस्तुत ज्ञान, विचार से निश्चित रूप से समाज के लोगों के लिए सकारात्मक एवं प्रेरणादायक सिद्ध होगा। पुस्तक के लेखक श्री पटेल जी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं । लेखक छबिराम पटेल ने अपनी इस पुस्तक के बारे में बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय मानक स्तर नम्बर आईएसबीएन से युक्त है। इस पुस्तक में 2100 सूक्तिवाक्य हैं एवं यह 158 पृष्ठीय पुस्तक नम्या प्रेस दरियागंज दिल्ली से प्रकाशित हुई है। जिसका मूल्य 280 रुपये निर्धारित है। इस नई पुस्तक का सफलता पूर्वक विमोचन होने पर लेखक छबिराम पटेल को महासमुंद जिला सहित प्रदेश के कई स्थानों के शिक्षक , साहित्यकार,जनप्रतिनिधियों, मित्रगण एवं नागरिकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

Related Articles

Back to top button