छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में शामिल होकर देवें बेहतर स्वास्थ्य का संदेश

21 जून को होगा रविशंकर स्टेडियम में जिला स्तरीय योग अभ्यास

दुर्ग। जिला कलेक्टर अंकित आनंद के निर्देशानुसार पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 जून को रविशंकर स्टेडियम में पांचवा जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर, निगम आयुक्त सुनील अग्रहरि, निगम मेयरइन काउंसिल के समस्त प्रभारीगण, पार्षदगण, तथा वरिष्ठ गणमान्य नागरिक और युवक युवतियॉ अधिक संख्या में उपस्थित रहेगें। शहर के समस्त नगर वासियों, गणमान्य नागरिकों से अपील व अनुरोध है कि वर्तमान समय में अपनी बेहतर स्वास्थ्य का संदेश प्रसारित करने रविशंकर स्टेडियम में प्रात: 6.00 बजे से 8.00 बजे आयोजित योग अभ्यास में सादर आमंत्रित हैं। इस संबंध में आयुक्त श्री अग्रहरि द्वारा निगम के अधिकारियों को साफ-सफाई के साथ योगासन की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाओ की जिम्मेदारी दी गई है। आयुक्त श्री अग्रहरि ने शहर वासियों से अपील कर कहा कि स्वास्थ जीवन जीना जिंदगी की जमा पूंजी है योग करना रोगमुक्त जीवन की कुंजी है।

Related Articles

Back to top button