छत्तीसगढ़ कबीरधाम
जहा एक ओर सरकार किसानों के लिए हर प्रकार की सुविधा देने की पहल कर रही है वही दूसरी ओर गरीब किसान अपने जमीन कागजात के लिए पटवारी का चक्कर काट कर परेशान होकर पटवारी के खिलाफ लिखित शिकायत दी ,,वही पटवारी नेहा तिवारी ने मामले की जानकारी सबका संदेश को बताई
अब गलती किसकी है इसका निर्णय तहसील से होगा
महोदय जी, तहसीलदार
में कृष्णा कौशिक निवासी ग्राम लासाटोला तहसील कवर्धा जिला कबीरधाम ७०५० का निवासी हूं, यह कि मैं अपने हक का जमीन अपने निवास ग्राम लासाटोला का विक्रय करना चाहता हूं। मुझे पैसों की सक्त आवश्यकता है, मेरी आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है मेरे हक की जमीन का सौदा हो चुका है देता रजिस्ट्री कराने हेतु बार बार मेरे पास आ रहा है। परन्तु मेरे जमीन के रजिस्ट्री सम्बन्धी कार्य पटवारी नेहा तिवारी प० ह0 न0 6 के नाम से रुका हुआ है, जमीन का नक्शा मुझे चाहिये तथा पटवारी सम्बन्धी कुछ आवश्यक दस्तावेज चाहिये जो रजिस्ट्री हेतु अनिवार्य है, जिसके लिये मैं पटवारी नेहा तिवारी से एक से अधिक बार सम्पर्क कर चुका हूं। नेहा तिवारी द्वारा मुझे 10 बार से अधिक पटवारी कार्यालय छांटा बुलाया गया लेकिन खुद नही आई 50 बार से ज्यादा अपने घर बुलाया गया परन्तु मेरा छोटा सा कार्य नही की नेहा तिवारी के घर में सी सी टीवी कैमरा लगा हुआ है जिसमें चेक किया जा सकता है कि मैं कितने बार नेहा तिवारी पटवारी के घर गया हूं। साथ ही नेहा तिवारी द्वारा उक्त कार्य हेतु मुझसे पैसे की मांग की जाती है, मैं एक गरीब व्यक्ति हूं महोदय में कहा से पटवारी को पैसे दे पाउंगा जो मेरे द्वारा कराये जाने वाली कार्य है यह तो पटवारी काही इसमें पैसा कहां से आ गया । मै अपनी जमीन को अगर नहीं बेच पाया तो बहुत बड़ी मुसीबत में फंस जाउंगा अतः आपसे निवेदन है कि मेरे जमीन सम्बन्धी कार्य को पटवारी नेहा तिवारी से कराने की कृपा करें। अन्यथा में पटवारी नेहा तिवारी का तो कुछ नहीं कर सकता पर अपने आप के साथ प्रताणित हो कर कुछ अप्रिय घटना कर सकता हूँ।
दिनांक /16/06/2011
कृष्णा कौशिक निवासी लासाटोला
तहसील कवर्धा जिला कबीरधाम छ०ग०
वही पटवारी नेहा तिवारी ने सबका संदेश को निम्न जानकारी दी
कृषक द्वारा बार बार अधिक भूमि का नकल देने हेतु दबाव बनाया जा रहा था।
जबकि पूरा मामला इस प्रकार है
आवेदक कृष्णा कौशिक की भूमि खसरा न 313/3 रकबा 0.43 डि दर्ज है ऑनलाइन में किन्तु कृष्णा कौशिक द्वारा उसे खाता विभाजन उपरांत उत्तराधिकार से 0.75 डि बताया गया किंतु मेरे पास उपलब्ध दस्तावेजों में उनका रकबा 0.43 डि दिखा रहा है अतः मेरे द्वारा कृषक से खाता विभाजन सम्बन्धी नामांतरण पंजी की नकल अभिलेखागार से मंगाया गया किन्तु प्रार्थी द्वारा उक्त दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया..आज दिनांक को उनका 0.43 डि ज़मीन का दस्तावेज ऑनलाइन है जिसे आवेदक द्वारा प्राप्त किया जा सकता है। मेरे द्वारा किसी प्रकार पैसे की मांग नही की गई है ना ही उन्हे घुमाया गया है
_नेहा तिवारी पटवारी हल्का no 06 कवर्धा