छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन में भाग लेने जिले के 2 हजार से ज्यादा लोगों ने किया ऑनलाइन पंजीयन More than 2 thousand people of the district did online registration to participate in Chhattisgarh Virtual Yoga Marathon

छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन में भाग लेने जिले के 2 हजार से ज्यादा लोगों ने किया ऑनलाइन पंजीयन

लोगों के उत्साह को देखते हुए पंजीयन की तिथि अब 20 जून तक बढ़ी

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन का होगा आयोजन

सभी पंजीयनकर्ताओ को मिलिंगे डिजिटल प्रणाम पत्र तथा
जिले के प्रथम 100 पंजीयनकर्ता को मिलेगी टीशर्ट

 

नारायणपुर, 15 जून 2021-छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 21 जून 2021 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास प्रोटोकॉल के अनुसार आयोजित होने वाले श्छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथनश् को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस मैराथन के लिए जिले के अब तक 2 हजार से अधिक लोगों द्वारा इसमें भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीयन किया गया है। इस मैराथन में सम्मिलित होने के लिए प्रतिभागियों के उत्साह को देखते हुए पंजीयन की अंतिम तारीख 15 जून से बढ़ाकर अब 20 जून 2021 तक कर दिया गया है। प्रतिभागी http://jansampark.cg.gov.in/yogwithchhattisgarh/Registration.aspx लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन पंजीयन कर सकते है।
सभी पंजीयनकर्ताओ को डिजिटल प्रणाम पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही जिले के प्रथम 100 पंजीयन को टीशर्ट प्रदान किया जाएगा।
समाज कल्याण विभाग अंतर्गत छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथनश् में भाग लेने हेतु आवेदक को योगासन करते हुए अपना फोटो/वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर हैशटेग #yogwithchhattisgarh के साथ शेयर करना है। इसके अलावा प्रतिभागी अपना फोटो/वीडियो internationalyogaday2021@gmail-com पर मेल भी कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button