33 करोड़ रू. की लागत से बहेरा कुसमी में बन रहा है नवोदय विद्यालय33 crores. Navodaya Vidyalaya is being built in Behera Kusmi at the cost of

33 करोड़ रू. की लागत से बहेरा कुसमी में बन रहा है नवोदय विद्यालय
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 14 जून 2021ः- बेमेतरा जिले की पहचान एक शिक्षा जिला के रूप में रही है। राजस्व जिला गठन के पूर्व बेमेतरा शिक्षा जिला के नाम से जाना जाता रहा है। जिले में शिक्षा के क्षेत्र में अनेक उपलब्धियां हासिल हुई है। जिले मे नामी-गिरामी शिक्षण संस्थान विद्यमान है। इसी कड़ी में जिले के ग्राम खिलोरा में जवाहर नवोदय विद्यालय भी संचालित हो रहा है। ग्राम बहेरा (कुसमी) में जवाहर नवोदय विद्यालय भवन निर्माणाधीन है। वर्तमान में 30 एकड़ में 33 करोड़ की लागत से बहेरा (कुसमी) में केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा बन रहा है। इसके बन जाने से शिक्षा के क्षेत्र में और कड़ी जुड़ जाएगी। दिसम्बर 2021 तक इसके पूर्ण होने की संभावना है। भवन बन कर तैयार हो चुका है आंतरिक साज-सज्जा का कार्य जारी है। अधिकारियों ने बताया कि कोरोना लाॅकडाउन के चलते निर्माण कार्य प्रभावित हुआ है।
देव यादव
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़