खास खबरछत्तीसगढ़

जनता कांग्रेस ज़िले में युरिया,सु.फ़ॉस्फ़ेट, DAP, पोटाश,गिपसम, जिंकटेड पाउडर की उपलब्धता का गोदामों में जाकर भौतिक स्थल निरीक्षण करेंगे – सुनील केशरवानी

खाद्य पदार्थों की कमी और कालाबाज़ारी की विस्तृत जानकारी जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम सौंपेंगे ज्ञापन – सुनील केशरवानी

जनता कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने जांच दल का किया घोषणा

कवर्धा :जनता कांग्रेस जोगी के कबीरधाम के जिला अध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा की जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी जी के निर्देश पर जिले के खाद्य गोदामों के निरीक्षण के लिए जांच दल का गठन किया गया है जो वर्तमान में जिले में यूरिया फास्फेट डीएपी पोटाश गिवसम की उपलब्धता का गोदामों में जाकर भौतिक स्थल निरीक्षण करेंगे । जिलाध्यक्ष केशरवानी ने बताया कि
ख़रीफ़ फसल-चक्र में बोवाई शुरू होने जा रही है लेकिन खुद को किसानों की हितैषी बोलने वाली माननीय श्री भूपेश बघेल की सरकार ने ख़रीफ़ चक्र के लिए कबीरधाम ज़िला के Markfed के गोदाम में मात्र 4308 मेट्रिक टन यूरिया भेजा है जो कि पिछले वर्ष 17750 मेट्रिक टन की खपत का 24 ℅ ही है और अभी यूरिया मात्र 2.75% मैट्रिक टन ही बचा है । राज्य के सभी जिले के Markfed और State Warehousing Corporation के सभी गोदाम कृषि पदार्थ की जगह शराब से भरे पड़े है और किसानों को मजबूरन यूरिया, फ़ॉस्फ़ेट जैसे कृषि पदार्थ कालाबजारियों से चौगुने दाम में ख़रीदना पड़ रहा है।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) माँग करती है कि राज्य सरकार तत्काल यूरिया और अन्य कृषि पदार्थों की आपूर्ति सुनिश्चित करें।

इस समस्या के निराकरण हेतु जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) सात-दिवसीय प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी। ज़िले में जाँच दल का गठन किया गया है।जो खाद्य पदार्थों की कमी और कालाबाज़ारी की विस्तृत जानकारी जिला कलेक्टरों को राज्यपाल के नाम ज्ञापन में सौंपेंगे।
ज्ञापन सौंपेने के पश्चात कृषि पदार्थों की कमी और व्यापक कालाबाज़ारी के विरुद्ध एक दिवसीय धरना भी किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने जांच दल गठित किया है जिसमे जनता कांग्रेस जोगी के सभी विंग के जिलाध्यक्ष ,ब्लॉक अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष समेत प्रमुख रूप से देवेंद्र गुप्ता,धीरज सिंह ठाकुर,रवि चन्द्रवंशी,कमल वर्मा ,केवल चन्द्रवंशी,लालचंद साहू,बिहारी पटेल,
टिंकू जैन ,गणेश पात्रे ,जे. डी. मानिकपुरी,रंजीत वर्मा
आशीष ठाकुर,गजेंद्र मरकाम,रामदास पटेल ,ईश्वरी साहू ,अशरफ खान,आफताभ राजा खान को रखा गया है ।
इस आंदोलन के लिए निम्नानुसार समय-सारिणी का निर्धारण किया गया है: जाँच दल के सदस्यों की घोषणा जिला अध्यक्ष द्वारा सोमवार 14 जून को, गोदामों का स्थल निरीक्षण मंगलवार 15 जून को, कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन गुरुवार 17 जून को और एक दिवसीय सांकेतिक धरना शनिवार 19 जून को दोपहर 12 से 2 बजे तक किया जाना निर्धारित है।

Related Articles

Back to top button