छत्तीसगढ़

कोचई का उत्पादन कर समहू की सदस्य ने कमाया 1 लाख 40 हजार से अधिक की आमदनी The member of the group earned more than 1 lakh 40 thousand by producing Kochai

कोचई का उत्पादन कर समहू की सदस्य ने कमाया 1 लाख 40 हजार से अधिक की आमदनी

समूह के द्वारा मिले वित्तीय सहायता से ग्रामीण महिलाएं हो रही लाभान्वित

कवर्धा, 12 जून 2021। ग्राम पंचायत घुघरी खुर्द विकासखंड कवर्धा में संचालित जय महामाया स्व सहायता समूह की सदस्य परनिया राजपूत द्वारा कोचई बेचकर आमदनी कमा रही है। इस समूह में 10 सदस्य हैं जो सभी परंपरागत कृषि व्यवसाय से जुड़ी हुई है इन्हीं में से एक सदस्य परनिया राजपूत ने मात्र 28 हजार रुपए की लागत लगाकर कोचई का उत्पादन अपने डेढ़ एकड़ की भूमि पर किया है। फसल तैयार होने के बाद इनके यहां अब तक 84 क्विंटल कोचई का उत्पादन हो चुका है, जिसे बेचकर लगभग एक लाख 40 हजार रुपये से अधिक की आमदनी हो गया है। फसल उत्पादन के लिए इन्हें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना की सहायता प्राप्त हुई, जिसमे समूह को जारी किए गए राशि में से इनके द्वारा वित्तीय सहायता ली गई और अपने परंपरागत कार्य को किया गया। घर से कुछ पैसा लगाते हुए इनके द्वारा समहू से वित्त सहायता पाकर खाद बीज आदि की व्यवस्था की गई। उल्लेखनीय है कि इनके द्वारा कोचई उत्पादन में जैविक खाद का प्रयोग किया गया जोकि बहुत ही कम दर पर मिलने के साथ फसल के लिए लाभकारी सिद्ध हुआ है। यही कारण है कि कम लागत में अच्छा पैदावार हासिल हुआ जिसे आसपास के बाजारों में बेचते हुए इन्हें बड़ी राशि प्राप्त हुई है जो सीधे तौर पर इनके परिवार को हुए लाभ को दर्शाता है।
इस संबंध में चर्चा करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री विजय दयाराम के. बताते हैं कि महिला समूह के सभी सदस्य कुछ ना कुछ कार्य से जुड़े हुए हैं एवं पूर्व से ही कोचई उत्पादन का कार्य इनका घरेलू कार्य रहा है। समूह में जुड़ने के बाद आर्थिक तंगी से इन्हें दो-चार होने की स्थिति अब नहीं आई। फसल लगाने के लिए वित्तीय सहायता समहू के अंदर ही मिल गया और साथ में जैविक खाद सस्ते दर पर उपलब्ध हो गया। समहू की सदस्य को अभी तक 1 लाख 40 हजार रुपए की आमदनी हो चुकी है तथा फसल अभी भी लगा हुआ है जिसे बेचकर और आमदनी उनके द्वारा अर्जित की जाएगी। सीईओ ने आगे बताया कि संवहनीय कृषि प्रोजेक्ट के तहत 60 ग्राम चयनित किए गए हैं, जिसमें कृषक पाठशाला में जैविक खाद एवं कृषि सुधार उन्नत कृषि की शाला ज्ञानवर्धन के लिए चलाया जाता है जिसमें ग्राम के अन्य कृषक भी इस योजना से जुड़ कर लाभ ले सकते हैं।
समाचार क्रमांक-432/ डड़सेना फ़ोटो/ढाले फोटो/05-08

ग्राम बम्हनी में शासकीय भूमि पर कब्जा, राजस्व विभाग ने अतिक्रमण मुक्त कराया

कवर्धा, 12 जून 2021। कवर्धा अनुभाग के ग्राम बम्हनी के शासकीय भूमि में चार-चार अलग व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण कर कच्चा एवं पक्का मकान बना लिया था। राजस्व विभाग के टीम पहुंचकर अतिक्रमण करने वाले नागरिकों पर कार्यवाही कर शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटाया गया। यह कार्यवाही कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के निर्देशानुसार श्री विनय कुमार सोनी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, श्री मनीष वर्मा, तहसीलदार कवर्धा द्वारा पूरे राजस्व अमला तथा थाना प्रभारी, चौकी बाजार चारभाठा एवं पर्याप्त पुलिस बल की उपस्थिति में यह कार्यवाही की गई।
कवर्धा नायब तहसीलदार ने बताया कि ग्राम बम्हनी, प.ह.नं. 07, राजस्व निरीक्षण मंउल छिरहा, तहसील कवर्धा, स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 116/1 एवं 97/2 में से अतिक्रमण कर बना रहे कच्चा व निर्माणाधीन पक्का मकान तथा गौठान जाने के रास्ते में बने कोठार में पैरा रखकर रास्ता बाधित किये थे, जिसे ग्राम पंचायत बम्हनी द्वारा अतिक्रामको को कब्जा हटाने के संबंध में सूचना उपरांत अवैध कब्जा नही हटाया गया था, अतिकामको के विरूद्ध कब्जा हटाने का प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसके आधार पर अतिकामको, भागीरथी पिता भुखऊ पाली का पक्का मकान, बहल पिता तुलाराम कौशिक का निर्माणाधीन पक्का मकान, जलेश पिता केजू पाली का पक्का मकान, मनोहर पिता मेहतर निर्मलकर द्वारा निस्तार रास्ता पर पैरा रखकर और रूपचंद पिता मेहतर निर्मलकर द्वारा निस्तारी रास्ता पर पैरा रखकर अनाधिकृत रूप से कब्जा किया

Related Articles

Back to top button