छत्तीसगढ़

सिलगेर मामले में वर्चुअल के माध्यम से मुख्यमंत्री ने बात की ग्रामीणों से.In the Silger case, the Chief Minister talked to the villagers through virtual.

सिलगेर मामले में वर्चुअल के माध्यम से मुख्यमंत्री ने बात की ग्रामीणों से.

राजा ध्रुव। बीजापुर – बीजापुर के सिलगेर में पिछले कई दिनों से आंदोलनरत ग्रामीणों से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल के माध्यम से बात की जिसमे ग्रामीणों ने आंदोलन के मामले को लेकर मुख्यमंत्री के सामने खुल कर अपनी बात रखी और सभी तथ्यों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया और अपनीएक से बातचीत आगे भी जारी रहेगी इसके साथ मुख्यमंत्री ने प्रभावित गांव के विकास हेतु करोड़ो रूपये की राशि स्वीकृत कर वर्चुअल के माध्यम से भूमि पूजन किया जिसमे बिजली पानी,सड़क,स्कूल,अस्पताल, छात्रावास इस तरह के कई विकास कार्यो का मुख्यमंत्री ने वर्चुअल के मध्यम से भूमिपूजन किया।
ज्ञात हो कि सिलगेर में पिछले 25 दिनों से अधिक ग्रामीणों का आंदोलन जारी रहा जिसे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर सरकार ने साँसद व विधायक संहित 9 सदस्यी जांच दल ग्रामीणों से बातचीत करने के लिए गठित किया। यह जांच दल धरना स्थल में जाकर ग्रामीणों से चर्चा कर मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंप चुकी है और लगातार जांच दल ग्रामीणों के प्रतिनिधियों के सम्पर्क में है आज उसी का नतीजा है कि ग्रामीणों ने धरना को अस्थाई रूप से समाप्त किया और लगभग 1 घंटे से ज्यादा मुख्यमंत्री से वर्चुअल के माध्यम से चर्चा की

इस दौरान बस्तर साँसद दीपक बैज,बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी,जिला पंचायत अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,लालू राठौर,अजय सिंह ठाकुर जिला प्रशासन के अधिकारी सहित कुछ प्रमुख जनप्रतिनिधि व समाज प्रमुख एवं आंदोलन कर रहे ग्रामीणों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button