अपराधछत्तीसगढ़

बिगब्रेकिंग: अंतर्राज्यीय चोर को पकड़ने में कबीरधाम सिटी कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता

मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र पुलिस कर रही थी चोर की तलाश छत्तीसगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा

शहर के कुरियर आफिस में चोरी की वारदात को अंजाम देकर, लगातार पुलिस को कर रहा था गुमराह पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

कवर्धा: कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा चोरी के अपराधों में अंकुश लगाने लगातार थाना प्रभारियों को निर्देशित कर यदि किसी प्रकार की विवेचना के दौरान समस्या उत्पन्न होती है तो उसका निराकरण स्वयं थाने की टीम के साथ मिलकर करते हैं जिससे जिले में चोरी के अपराधों को अंजाम देने वाले आरोपियों में खौफ का माहौल है। तथा लगातार चोरों को हवालात के पीछे भेजने में सफलता प्राप्त हो रही है। जिले में चोरी नकबजनी के अपराधों पर अंकुश लगाने कबीरधाम पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋचा मिश्रा तथा उप पुलिस अधीक्षक ( मुख्या . ) पी.आर. कुजूर , उप पुलिस अधीक्षक ( अजाक ) बी.आर. मण्डावी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम के कुशल नेतृत्व में लगातार थाना कोतवाली के अधिकारी जवानों का हौसला बढ़ा कर थाने में ड्यूटी ली जा रही है जिसका लगातार फायदा कवर्धा शहर को हो रहा है अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों तथा अपराध को अंजाम देने वाले आरोपियों पर सख्त वैधानिक कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में प्रार्थी सतीष चंद्रवंशी पिता गोपाल चंद्रवंशी उम्र 29 वर्ष साकिन होलीकास स्कूल के पास कवर्धा थाना सिटी कोतवाली के द्वारा दिनांक 28/12/2020 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ई कॉम कुरियर आफिस बायपास रोड कवर्धा में दिनांक 27.12.2020 के दरम्यानी रात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आफिस में लगा शटर का ताला तोडकर आफिस के अंदर घुसकर गोदरेज में रखे नगदी रकम 339057 / -रू को चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 752/2020 धारा 457,380 , भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। तथा थाने में टीम बनाकर आरोपी की पता तलाश लगातार की जा रही थी जिस पर विवेचना के दौरान आज दिनांक 11/06/21 को सराफा लाईन में एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में मोटरसाइकिल से बार बार आने जाने पर संदेह के आधार पर घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़ा गया जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम चतरू भँवरे पिता ईश्वरदयाल भंवरे उम्र 32 वर्ष साकिन जागपुर ( छोटा ) थाना भरवेली जिला बालाघाट का रहने वाला बताया जिसकी गतिविधियां शहर में किसी बड़े वारदात को अंजाम देने की पुलिस को प्रतीत हुई जिस पर सिटी कोतवाली टीम के द्वारा लगातार आरोपी से पूछताछ करते रहे पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा दिनांक 27/12/2020 को ई कॉम कुरियर आफिस बायपास रोड कवर्धा में अपने साथी नंदकिशोर ठाकरे के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी की मशरूका नगदी रकम 1500 / -रु एक विवो कंपनी का स्मार्ट फोन घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल MP- 50 M.S.- 9417 को कब्जे पुलिस लेकर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम से सहायक उपनिरीक्षक कौशल साहू , प्रधान आरक्षक 262 मनोज तिवारी , आर .494 गज्जू सिंह , आर .337 राजेश्वर कोसरिया , आर .49 कुलपत धुर्वे , आर 420 बिसेन चंद्रवंशी , आर .519 पवन राजपूत , आर .722 सालिकराम , नगर सैनिक 80 अनिल पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा ।

अन्य राज्यों में आरोपी के खिलाफ दर्ज है अपराध
चतरू भंवरे अंर्तराज्यीय चोर है जिसके विरुद्ध मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र के विभिन्न थानों में अपराध पंजीबद्ध – :: जिला बालाघाट म.प्र : थाना कोतवाली में : – अप.क .82,267,290,334,405,607 / 2018 धारा 457,380 भादवि थाना लालबर्रा मे : – अप.क. 483,484 / 17,156,391,473 / 18 धारा 457,380 भादवि . थाना परसवाडा : – अप.क .45 / 17 धारा 457,380 भादवि – :: जिला सिवनी म.प्र : थाना बरघाट : – अप.क्र . 338/18 धारा 457,380,511 भादवि थाना अरी : अप.क. 82,122 / 18 धारा 457,380 भादवि थाना उगली : – अप.क. 62,119,120 / 18 धारा 457,380 भादवि : – अप – क . 136,177 / 18 धारा 457,380 भादवि थाना केवलारी – : जिला गोंदिया महाराष्ट्र : थाना साल्हेकसाः- अप.क्र .135,144 / 19 धारा 457,380 भादवि थाना डुग्गीपार : – अप.के 262/19 धारा 457,380 भादवि।

Related Articles

Back to top button