छत्तीसगढ़

पेट्रोलियम पदार्थो सहित अन्य वस्तुओं के बेतहाशा मूल्य वृद्धि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया ।Congress workers protested against the central government on the wild price hike of other commodities including petroleum products.

।। पेट्रोलियम पदार्थो सहित अन्य वस्तुओं के बेतहाशा मूल्य वृद्धि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया ।।

।। कुंडा न्यूज़ ।।

।। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम, कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर,विधायक ममता चंद्राकर, कबीरधाम जिला प्रभारी थानेश्वर पाटीला एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी के निर्देशानुसार जिला कबीरधाम के उप तहसील मुख्यालय कुंडा में जिला कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में कांग्रेसजनों ने पेट्रोल पंप के सामने केंद्र सरकार द्वारा लगातार पेट्रोलियम पदार्थों के साथ-साथ अन्य उत्पादों एवं आवश्यक वस्तुओं के मूल्य में हो रही बेतहाशा वृद्धि के विरोध में प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया।
विरोध कर रहे कांग्रेस जनों ने बताया कि इस तरह के प्रतीकात्मक विरोध कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता, सभी ब्लॉक अध्यक्ष, कांग्रेस के सभी वरिष्ठ जनो के द्वारा, जोन, सेक्टर, बूथ के प्रभारी, प्रदेश सदस्य, जिला व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, जिला पंचायत, नगर पंचायत आदि के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद एवं पूर्व पार्षद के द्वारा अपने अपने स्थानों में इस तरह का प्रदर्शन कर केंद्र में बैठे मोदी सरकार के विरुद्ध में अपने नीतियों को लेकर कांग्रेस जनों के साथ ही साथ जन जागरण फैलाने का कार्य कर रहे हैं। कुंडा में पेट्रोल पंप के सामने मूल्य वृद्धि को लेकर विरोध कर रहे कांग्रेस जनों में उत्तरा दिवाकर ब्लॉक अध्यक्ष कुंडा, बद्रीनाथ खांडे ब्लॉक उपाध्यक्ष, उमेश चंद्राकर उप सरपंच प्रतिनिधि, सुमित पाल (रोमी) खनूजा इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष, मनोज भास्कर, हरेंद्र चंद्राकर, हरचरण सिंह खनूजा अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति, रामअवतार सिंगरौल, यासीन खान, अनिल सवैया, मनोहर टोंद्रे, शिवकुमार चौहान, भरत साहू सहित अन्य कार्यकर्ता गण विरोध प्रदर्शन में सम्मिलित हुए। इस प्रदर्शन में उन्होंने केंद्र सरकार के मूल्य को लेकर हाथों में तखती लिए हुए थे , साथ ही कोविड-19 कोरोनावायरस के संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया ।।

Related Articles

Back to top button